आजम खान को बड़ी राहत : सभी 27 मामलों का ट्रायल एक साथ चलाने की मांग को मंजूरी

UPT | आजम खान को बड़ी राहत।

Dec 24, 2024 19:26

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को अपने खिलाफ चल रहे 27 मामलों में फौरी राहत मिली है। न्यायालय ने उनकी एक याचिका स्वीकार...

 Azam Khan News : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान को अपने खिलाफ चल रहे 27 मामलों में फौरी राहत मिली है। न्यायालय ने उनकी एक याचिका स्वीकार कर ली है जिसमें सभी 27 मामलों का ट्रायल एक साथ चलाने की मांग को मंजूरी दे दी गई है.

मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में जॉइंट ट्रायल होगा
अजाम खान की रिवीजन एप्लिकेशन को एक्सेप्ट कर सेशन कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट एमपीएमएलए (MP/MLA) को डायरेक्शन दिया। किसानों द्वारा जमीन कब्जाने को लेकर दर्ज कराये गए सभी 27 मुकदमों में मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में जॉइंट ट्रायल होगा। आजम खान के तरफ से एमपीएमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में सभी 27 मुकदमों को एक करने की आवेदन दी गयी थी।

ये भी पढ़ें : Mathura News : सांस्कृतिक मेला में अश्लील डांस, वीडियो वायरल, बृज की संस्कृति और प्राचीनता को कर रहे हैं धूमिल

हालांकिं तब मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने एप्लीकेशन खारिज कर दी थी। बाद में मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ आजम खान की ओर से सेशन कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की गई थी।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम के अरैल तट पर IRCTC की लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, बुकिंग शुरू
 

Also Read