Moradabad News : हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं का कैफे के बाहर हंगामा, अश्लीलता का आरोप

UPT | हंगामा करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

Nov 17, 2024 18:15

मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार में रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कैफे के बाहर प्रदर्शन किया।

Moradabad News : मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार में रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कैफे के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कैफे में अश्लील गतिविधियां कराई जा रही हैं, जिससे इलाके में असमंजस की स्थिति बन गई। 

हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं का कैफे के बाहर हंगामा
सिविल लाइन के रामगंगा विहार में स्थित "दी हट कैफे एंड रेस्टोरेंट" का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कैफे को सील करने की मांग करने लगे। कैफे के बाहर जब कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, तो कैफे संचालक मौके से फरार हो गया और बाहर से ताला लगाकर चला गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए और आरोप लगाए कि इलाके में तीन अवैध कैफे संचालित हो रहे हैं, जो नाबालिग युवतियों को मुस्लिम युवकों के साथ लाकर अश्लील गतिविधियों को अंजाम देते हैं। 



बजरंग दल ने रामगंगा विहार के कैफे को सील करने की मांग की
हंगामे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी मनीष सक्सेना और चौकी इंचार्ज कुलदीप राणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तहरीर के आधार पर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बजरंग दल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रामगंगा विहार क्षेत्र में तीन अवैध कैफे लंबे समय से संचालित हो रहे हैं, जहां अश्लील गतिविधियां चल रही हैं। उन्होंने मांग की कि इन कैफे को तत्काल सील किया जाए और वीडियो वायरल होने वाले कैफे के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। 

कैफे संचालक मौके से फरार
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामे की सूचना मिली थी और मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवा लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि तहरीर के आधार पर तीनों कैफे के खिलाफ जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read