मुरादाबाद में प्रमोद कृष्णम : ममता और राहुल पर कटाक्ष, न्याय यात्रा पर बोले- दुकान में अब कोई सौदा नहीं बचा

UPT | प्रमोद कृष्णम ने ममता और राहुल पर कसा तंज

Feb 21, 2024 14:34

कांग्रेसी नेता कमलनाथ और मनीष तिवारी के भाजपा में आने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कौन कहां जाएगा, किसको क्या मिलेगा ये सब तय है, थोडा इंतजार करने की जरूरत है...

Short Highlights
  • ममता बनर्जी राम के नाम से चिढ़ती हैं
  • राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए
  • कमलनाथ और मनीष तिवारी के भाजपा में आने के सवाल पर बोले प्रमोद कृष्णम
Moradabad News : मुरादाबाद में मनोरंजन सदन में मां पीताम्बरा बगलामुखी देवी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी और राहुल गांधी पर तंज कसा।

“दीदी को राम मंदिर के दर्शन करने चाहिए”
पश्चिम बंगाल के चर्चित संदेशखाली प्रकरण के बाबत पूछे जाने पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ममता बनर्जी राम के नाम से चिढ़ती हैं। उनको राम से चिढ़ना छोड़कर राम मंदिर के दर्शन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को श्री कल्कि धाम आना चाहिए, क्योंकि भारत सनातन का देश है, जिसके बिना सनातन की कल्पना नहीं की जा सकती। जहां तक शहजाद शेख के भारत से बाहर भागने की बात है तो देश की सरकार इतनी ताकतवर है और कानून इतना मजबूत है कि कोई यहां से नहीं भाग सकेगा।

“राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए”
राहुल गांधी द्वारा काशी में युवाओं को शराब पीकर नाचता देख ‘यह है यूपी का भविष्य’ वाले बयान पर आचार्य ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी में जो नेता उनके पिता के साथ रहे, उनकी दादी के साथ रहे, उनकी मां के साथ रहे, उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले राहुल गांधी को वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए, तब जाकर उन्हें कुछ कहना चाहिए। आचार्य ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष किया और कहा कि किसी की दुकान में अब कोई सौदा नहीं बचा है।

प्रमोद कृष्णम संसद में चाहते हैं सत्संग
कांग्रेसी नेता कमलनाथ और मनीष तिवारी के भाजपा में आने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कौन कहां जाएगा, किसको क्या मिलेगा, ये सब तय है। थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। उन्होंने संसद में सत्संग की बात कही। कहा कि सब जगह सत्संग होना चाहिए, क्योंकि सत्संग का अर्थ है सत्य का संग और संसद भारत का मंदिर है, अगर उसमें सत्संग होगा तो इसमें क्या बुराई है।

Also Read