Bijnor News : ट्रेन की चपेट में आई दो साल की बच्ची, मौके पर हुई मौत, परिवार में छाया मातम

UPT | दो साल की बच्ची।

Dec 03, 2024 19:46

बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस वक्त...

Bijnor News : बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में गहरा दुख और कोहराम मच गया। मृतक बच्ची की पहचान गांव शाफियाबाद निवासी आयरा पुत्री सोनू के रूप में हुई। 



क्या है पूरा मामला
 जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना अंतर्गत रेलवे लाइन से सटे मोहल्ला सफियाबाद निवासी सोनू  की बेटी आयरा खेलते-खेलते वह घर के सामने स्थित रेलवे ट्रैक तक पहुंच गई। तभी राप्ती गंज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची को शायद ट्रेन आता नजर नहीं आया।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में सजेगा सुरों का संगम : शंकर महादेवन और कैलाश खेर समेत ये गायक बिखेरेंगे जलवा, सांस्कृतिक संध्या में बांधेंगे समां

गांव में शोक की लहर
 सूचना मिलते ही स्योहारा थाना पुलिस के एसआई असकर खां, जीआरपी के धर्मेंद्र सिंह भुल्लर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस और जीआरपी मामले की जांच में जुटी गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से आक्रोश : रामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई चिंता, कहा- सरकार करें हस्तक्षेप

Also Read