Rampur News : मॉब लिंचिंग के खिलाफ AIMIM का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा...

UPT | राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपते AIMIM सदस्य।

Jul 16, 2024 15:19

AIMIM ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर रामपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को...

Rampur News : AIMIM ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ कानून बनाने की मांग को लेकर रामपुर में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
AIMIM के जिलाध्यक्ष फरीदुजफ्फर रहमानी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहंंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

क्या है मुख्य मांगें
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ रहीं हैं। इसे रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाना आवश्यक है। इस मांग के साथ एक पांच सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बड़ी संख्या मौजूदगी रही। AIMIM ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

Also Read