सपा नेता की बढ़ी मुश्किलें : सीतापुर जेल में बंद आजम खान सहित 12 लोगों के खिलाफ 22 मुकदमों में आरोप तय 

UPT | सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान।

Apr 04, 2024 20:42

सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सहित 12 लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को एक साथ 22 मुकदमों में आरोप तय हुए है। अब इन पर मुकदमे चलेंगे।

Rampur News : सीतापुर जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सहित 12 लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को एक साथ 22 मुकदमों में आरोप तय हुए है। अब इन पर मुकदमे चलेंगे। इस पर कई संगीन धाराएं भी लगाई गई हैं। 

इन पर तय हुए आरोप
इस मुकदमे में जिन 12 लोगों के नाम हैं उनमें पूर्व मंत्री आजम खान, पूर्व सीओ आले हसन, तत्कालीन थानाध्यक्ष कुशल वीर, तत्कालीन लेखपाल आनद वीर सिंह, विधायक नसीर अहमद खान, फसीह जैदी, तंजीन फातिमा, अब्दुल्ला आजम, अदीब आजम, निगाहत अखलाक, जाकी उर रहमान सिद्दीकी और मुश्ताक अहमद सिद्दीकी के खिलाफ आरोप तय हुए हैं।

इन पर 323, 342, 447, 386, 389, 504, 506, 420, 120 B धाराओं में आरोप तय हुए हैं। आपको बता दें कि थाना अजीमनगर में 2019 में किसानों की जमीन पर कब्जा करने के आरोप मुकदमें दर्ज हुए थे। मामले में अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। अमर नाथ तिवारी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि आज 22 मुकदमों में आरोप तय हुए हैं। इनमें सब अलग-अलग मुकदमे हैं और अलग-अलग आरोपी हैं, लेकिन अगर सभी आरोपियों की बात करे तो आजम खान सहित 12 आरोपी हैं जिन पर आज आरोप तय हुए हैं।
 

Also Read