Rampur News : भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री पाठक शामिल हुए, कहा- सपा शासनकाल में गुंडे माफियाओं का राज था

UPT | उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Apr 02, 2024 15:45

बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर हाईवे स्थित संदली पैलेस में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री पाठक मुख्य बोल रहे थे। उन्होंने कहा उनकी प्रदेश में योगी व केन्द्र में मोदी सरकार ने जो प्रत्येक वर्ग…

Rampur News :  रामपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा शासनकाल में गुंडे माफियाओं का राज था,लेकिन अब उप्र.में ऐसे माफियाओं को उनकी सरकार ने जेल की सलाखों के बीच भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कार्रवाई के खौफ से अपराधी स्वयं सिरेडर कर रहे।

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री पाठक पहुंचे
बिलासपुर में मंगलवार की दोपहर हाईवे स्थित संदली पैलेस में आयोजित भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री पाठक मुख्य बोल रहे थे। उन्होंने कहा उनकी प्रदेश में योगी व केन्द्र में मोदी सरकार ने जो प्रत्येक वर्ग को सम्मान स्वरूप आगे रखकर विकास कार्य कराए और कराए जा रहे हैं,वह किसी से छिपे नहीं है। कहा केन्द्र की मोदी सरकार ने हर घर शौचालय,बिजली,पानी,शिक्षा,आवास,आयुष्मान कार्ड और उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन प्राप्त कर गरीब जनता काफी खुश हैं। उन्होंने कहा सपा के शासनकाल में महिलाएं व युवतियां सुरक्षित नही थें कभी भी कोई भी मनचला उनसे छेड़छाड़ कर देता था लेकिन ऐसे मनचलों के हौसले बुलंद थें मगर जब से प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली तब सबसे पहले ऐसे मनचलों पर लगाम लगी,गुंडे माफिया जमीनों पर अवैध कब्जे कर धमकते थें लेकिन आज ऐसे माफियाओं को उनकी सरकार ने जेल की सलाखों के बीच भेजने का काम कर रही है।

वोट के लिए दिया मां का हवाला
डिप्टी सीएम पाठक ने बचपन में मां द्वारा दिए गए संस्कारों का हवाला देते हुए उनके प्रत्याशी को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा जब बचपन में मां सब्जी लेने के लिए बाजार भेजा करती थी तो,यह बात जरूर बोला करती थी,कि सब्जी चेक करके जरूर लाना इसलिए मतदान के दिन इस बात का जरूर ध्यान दें कि कौन हमारे काम आएगा उन्होंने कहा धनश्याम सिंह लोधी आपके शहर के हैं,और जिन्होंने इतने कम समय में इतना विकास कराया किसी से छिपा नहीं है।

कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया
कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसे मंच पर पहुंचें कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख,सांसद धनश्याम सिंह लोधी,एमएलसी हरि सिह ढिल्लो, शहर विधायक आकाश सक्सेना हनी,मिलक-शाहबाद विधायक राजबाला,स्वार-टांडा के अपना-दल एस विधायक शफीक अहमद अंसारी, जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू,चेयरमैन चित्रक मित्तल आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।इसी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख,अर्चना गंगवार,मिलक चेयरमैन दीक्षा गंगवार,पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, मधुबाला गुगलानी,चेतन परूथी,डा.बलविंदर सिंह, परमजीत कौर पोला,अनिल मदान,अंशुल अग्रवाल, दुष्यंत अग्रवाल,रवि यादव,शमीम हसन आदि मौजूद रहे।संचालन रोहताश मौर्य ने किया।

Also Read