Rampur News : मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें : स्वतंत्र देव सिंह

UPT | स्वतंत्र देव सिंह बैठक करते हुए

Apr 13, 2024 15:48

अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ जाना है और यह निश्चित करना है कि वोटरों पर उनकी वाटर पर्चियां पहुंच गई हो और जिनकी भी पर्ची नहीं पहुंची है उन तक उनकी पर्ची पहुंचना…

Rampur News : रामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री एवं पूर्व प्रदेशअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी स्वतंत्र देव सिंह, लोकसभा कार्यालय सांवरिया फार्म हाउस पर सभी प्रमुख पदाधिकारी की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा, समय कम है काम बहुत ज्यादा, अब हमारे पास एक हफ्ते का समय भी नहीं बचा है, हम सब पता अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुड़ जाना है और यह निश्चित करना है कि वोटरों पर उनकी वाेटर पर्चियां पहुंच गई हों और जिनकी भी पर्ची नहीं पहुंची है उन तक उनकी पर्ची पहुंचाना सुनिश्चित करें।। लगातार सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जनता से संपर्क करते रहें और उनके बीच घूमते रहें। सभी बूथ अध्यक्षों को और पन्ना प्रमुखों से संपर्क करें की अपने वोट सुबह होते ही वोटिंग सेंटर पर पढ़वाना सुनिश्चित करें। हमारे सभी जनप्रतिनिधि लगातार लाभार्थियों से और जनता से फोन के माध्यम से तथा उनके घर-घर, घूम-घूम के उनसे संपर्क करें और वोटों की अपील निरंतर करते रहें। हम सबको मिलकर वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाना है क्योंकि वोटिंग परसेंटेज पड़ेगी तभी हमारा वोट बड़ेगा।

ये लोग रहे मौजूद
बैठक में जिलाअध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिलाप्रभारी राजा वर्मा, सह प्रभारी मंजू दिलेर, चुनाव संयोजक सुरेश गंगवार, मोहनलाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पूर्व विधायक बिना भारद्वाज, काशीराम दिवाकर, ज्वाला प्रसाद गंगवार, युसूफ अली, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, चित्रक मित्तल, दीक्षा गंगवार, अर्चना गंगवार, जगपाल यादव, अभय गुप्ता, कृष्ण अवतार लोधी, हरीश गंगवार, सुभाष भटनागर, जागेश्वर दयाल दीक्षित, सौरभ पाल लोधी, रविंद्र सिंह रवि, अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Read