अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला : कहा- वस्त्र पहनने से कोई संत नहीं बनता, उनके विचार असंत

UPT | अखिलेश ने सीएम योगी पर बोला हमला

Nov 11, 2024 23:52

मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का जो गुस्सा आजकल दिख रहा है, वह सरकार बचाने वाला नहीं है, क्योंकि दिल्ली वालों ने यह तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। वे दिल्ली गए थे

Moradabad News : मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का जो गुस्सा आजकल दिख रहा है, वह सरकार बचाने वाला नहीं है, क्योंकि दिल्ली वालों ने यह तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। वे दिल्ली गए थे और चाहते थे कि कुछ बना लें, लेकिन वह कुछ नहीं बना पाए। कार्यवाहक डीजीपी की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि दिल्ली वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी कुर्सी छीन ली जाए। हम भरोसा दिलाते हैं कि जैसे ही महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार जाएगी, यूपी की कुर्सी भी चली जाएगी। अखिलेश ने आगे कहा, 'आज लोकसभा में आपकी गिनती बहुत बड़ी हो गई है, अगर प्रशासन के लोग बेईमानी न करते तो हम ऐतिहासिक चुनाव जीतते। रिजल्ट देखकर पूरा देश देखने लगा कि हमारी जीत तय है। मैं यही कहता हूं कि जहां से बीजेपी आई है, वहीं से वह जाएगी। अगर यूपी में बीजेपी आई है, तो यूपी से ही जाएगी।'

मुख्यमंत्री आवास धुलवाने का जिक्र
अखिलेश ने यह भी कहा, 'यह वही लोग हैं जिन्होंने हमारे जाने के बाद मुख्यमंत्री आवास को धुलवाया था। ये वही लोग हैं जो दलितों और पिछड़ों से नाराज हैं। याद रखिए, संविधान हमारा है। मुख्यमंत्री लगातार हमें माफिया और गुंडा बता रहे हैं। वे हमारे बारे में क्या-क्या बोल रहे हैं, यह हम नहीं जानते, लेकिन जो लोग बुलडोजर लेकर चलते थे, वही लोग आज पहली बार ऐसे हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माना लगा दिया है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट लगातार इन पर जुर्माना लगा रहे हैं। क्या इनके पास इसका कोई जवाब है?'

सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा, 'जो लोग खुद को धार्मिक मानते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि वस्त्र पहनने से कोई संत नहीं बनता। संत बनने के लिए विचारों की शुद्धता चाहिए, नहीं तो उनके अपने विचार ही असंत हैं।'

लोकसभा चुनाव की दिलाई याद
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद इनका हौसला टूट गया था, लेकिन अब यह जनसंपर्क देखकर घबराए हुए हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव टाल दिया। पहले इन्होंने अयोध्या में चुनाव टाले क्योंकि उन्हें डर था कि वे हार जाएंगे। मुख्यमंत्री दो-तीन बार वहां गए, तमाम योजनाएं दीं, कोटेदारों को लगा दिया, अधिकारी अपनी बात मनवा रहे थे और BLO पर दबाव बना रहे थे। जब इनका सर्वे सामने आया और यह पता चला कि वे हारने वाले हैं, तो उन्होंने चुनाव टाल दिए। यह यूपी के भविष्य के साथ धोखा कर रहे हैं।'

रोजगार पर सरकार को घेरा
अखिलेश ने कहा कि ये लोग युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएंगे, क्योंकि बीजेपी के एजेंडे में नौकरी नहीं है। युवाओं के भविष्य के साथ धोखा कर रहे हैं। यूपी में इलाहाबाद समेत कई जगहों पर छात्र आंदोलन कर रहे हैं और ये छात्र बीजेपी के खिलाफ खड़े हैं। इस बार युवा इनसे नाराज होकर इनके खिलाफ मतदान करेगा।

Also Read