ऑथर Ankit Dahiya

संभल में तनाव के बीच सतर्कता बढ़ाई : दो युवकों की मौत के बाद अलर्ट, हालात संभालने के लिए मुरादाबाद से पीएसी बुलाई

UPT | संभल में तनाव के बीच सतर्कता बढ़ाई

Nov 24, 2024 15:41

भल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पूरे मंडल की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं हालात संभालने के लिए मुरादाबाद से पीएसी बुलाई गई है...

Sambhal News : संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पूरे मंडल की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं हालात संभालने के लिए मुरादाबाद से पीएसी बुलाई गई है। विवाद के बीच दो युवकों की मौत के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद के सीओ सहित अधिकांश थानेदार भी संभल पहुंच चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए, संभल जिले के 15 थानों और पूरे मंडल के 30 थानों की पुलिस फोर्स फिलहाल संभल में मौजूद है।

यह भी पढ़ें- संभल में दंगाइयों पर पुलिस का एक्शन : सीएम के सख्त रुख के बाद पत्थरबाजों की पहचान शुरू, 6 गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर निगरानी

पुलिस की हिरासत में 10 लोग
संभल कोतवाली क्षेत्र में जामा मस्जिद से संबंधित विवाद को लेकर मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था। इस दौरान रविवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। पुलिस पर पथराव करने वाले 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। वहीं जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेसिया ने कहा, 'हमने पथराव की घटना के सिलसिले में करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।'



पुलिस की गाड़ियों को जलाया गया
संभल में मस्जिद के पिछले इलाके में स्थिति तनाव पूर्ण है। एसपी संभल, कृष्ण कुमार ने बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है और अब सभी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जाएगी। ड्रोन फुटेज के जरिए हम लोगों को ट्रैक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गाड़ियों पर पुलिस का नाम था, उन्हें आग के हवाले किया गया, जबकि अपनी गाड़ियों को सुरक्षित रखा। एक्शन लिया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की एक विशेष टीम की सोशल मीडिया पर नजर
पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर रख रही है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यदि किसी ने भड़काऊ या विवादित पोस्ट की, तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उनका कहना था कि ऐसी पोस्टों से समाज में अशांति फैल सकती है, इसलिए टीम को निगरानी पर रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक मामला सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की गई थी और आगे भी लोगों को ऐसे पोस्ट करने से रोकने के लिए पाबंदी की कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- संभल के हालात पर योगी सख्त : ADG लॉ एंड ऑर्डर ने सीएम को बताए हालात, उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दी हालात की रिपोर्ट
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) लॉ एंड ऑर्डर ने संभल में हालात पर मुख्यमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में बताया गया कि मस्जिद सर्वे के दौरान शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ने कैसे हिंसक रूप धारण किया। ADG प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस हिंसा में डिप्टी कलेक्टर और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उपद्रवियों ने सरकारी वाहनों में आगजनी भी की। उन्होंने यह भी बताया कि इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाईलेवल बैठक
मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने संभल में हो रहे विवाद को लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई है। जिसमें लॉ एंड ऑर्डर शामिल हुए। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जो इस पूरे मामले में दंगा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि इसमें दंगा करने वालों पर NSA लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें- संभल एसपी कभी नरम, कभी गरम : मस्जिद के बाहर उपद्रव पर खुद बंदूक उठाकर भीड़ को खदेड़ा, पत्थरबाजी पर युवाओं को समझाया- नेताओं के बहकावे में अपना भविष्य खराब मत करो

Also Read