उत्तर प्रदेश उपचुनाव के 9 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें बीजेपी ने 7, रालोद ने 1 और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। इन नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा कुंदरकी सीट की हो रही है...
Nov 24, 2024 13:24
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के 9 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें बीजेपी ने 7, रालोद ने 1 और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। इन नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा कुंदरकी सीट की हो रही है...
Moradabad News : उत्तर प्रदेश उपचुनाव के 9 सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें बीजेपी ने 7, रालोद ने 1 और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। इन नतीजों में सबसे ज्यादा चर्चा कुंदरकी सीट की हो रही है,जहां बीजेपी ने समाजवादी पार्टी का 31 साल पुराना गढ़ तोड़कर जीत का स्वाद चखा है।
भाजपा का एक चौथाई वोटों पर किया कब्जा
कुंदरकी में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यहां सपा का तिलिस्म तोड़ते हुए 31 साल बाद भगवा लहराया है। बीजेपी के उम्मीदवार रामवीर सिंह ने एक बार बढ़त बनाना शुरू किया तो अंत तक इसे बनाए रखा। पश्चिमी यूपी की मुस्लिम बहुल्य इलाके वाली इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने कुल पड़े वोटों में तीन चौथाई वोटों पर कब्जा किया और बाकी 11 प्रत्याशी एक चौथाई वोटों पर ही सिमट गए। बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ने तीन बार के विधायक सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को 144791 वोटों से हराया है। इतनी बड़ी जीत को देखकर सभी चौंक गए हैं।
11 मुस्लिम प्रत्याशियों में अकेले हिंदू उम्मीदवार थे रामवीर
कुंदरकी सीट पर 11 मुस्लिम प्रत्याशी थे और रामवीर सिंह ही अकेले हिंदू थे। बीजेपी ने कुंदरकी में ऐसा खेल खेला कि इस सीट पर 31 साल बाद जीत हासिल की। बीजेपी का यह दाव 11 मुस्लिम प्रत्याशियों पर भारी पड़ा। इस चुनाव में कुल 9 सीटों के परिणाम घोषित हुए जिसमें बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि रालोद ने 1 और समाजवादी पार्टी ने 2 सीटों पर सफलता हासिल की। यह जीत न केवल रामवीर सिंह के लिए बल्कि बीजेपी के लिए भी महत्वपूर्ण है। वहीं सपा के लिए यह अच्छे संकेत नहीं हैं।