ऑथर Asmita Patel

दिवाली के बाद यूपी में वायु प्रदूषण का कहर : लखनऊ और नोएडा समेत इन जिलों का बुरा हाल, जानिए अपने इलाके का AQI

UPT | Symbolic Photo

Nov 02, 2024 12:55

लखनऊ के हवा में जहर घुलने की पुष्टि करते हुए, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के केंद्रीय विद्यालय स्टेशन से मिली रिपोर्ट...

Noida News : दीपावली का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया लेकिन इस उत्सव के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों की वायु गुणवत्ता ने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, आगरा और अन्य शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक तरीके से बढ़ गया है। जिससे नागरिकों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी लखनऊ और अन्य शहरों में बढ़ता प्रदूषण
लखनऊ के हवा में जहर घुलने की पुष्टि करते हुए, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के केंद्रीय विद्यालय स्टेशन से मिली रिपोर्ट के अनुसार, यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 268 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, आगरा के रोहता में सुबह 9 बजे AQI 218 था। 
  • संभल: 384 AQI
  • मुरादाबाद: 373 AQI
  • मेरठ: 326 AQI
  • हापुड़: 312 AQI
  • गाजियाबाद: 299 AQI
  • बुलंदशहर: 286 AQI
  • नोएडा: 273 AQI
  • कानपुर: 210 AQI
  • झांसी: 179 AQI
  • बागपत: 274 AQI
  • बरेली: 203 AQI
  • फिरोजाबाद: 228 AQI
  • गोरखपुर: 265 AQI
  • ग्रेटर नोएडा: 278 AQI
सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य पर प्रभाव
दीपावली पर आतिशबाजी के कारण राजधानी दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर चौंकाने वाला रहा, जहां एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। इसका सीधा असर नागरिकों की सेहत पर पड़ा है, खासकर उन लोगों पर जो पहले से सांस के रोगों से ग्रस्त हैं। शहर के निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और कई लोग मास्क पहनने पर मजबूर हो गए हैं।

आतिशबाजी पर प्रतिबंध का असर
दिल्ली में आतिशबाजी पर बैन के बावजूद लोग रात भर पटाखे फोड़ते रहे, जिसके कारण वायु गुणवत्ता में अत्यधिक गिरावट आई। निवासियों का कहना है कि केवल झाड़ू लगाकर धूल उड़ाई जा रही है और प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए ठोस कदम उठाने की बजाय सिर्फ बातें की जा रही हैं।

Also Read