यूपी@7 : सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 22, 2024 19:00

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

सीएम योगी ने 701 वन दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा चयनित 701 वन दरोगाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रोजगार सृजन और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अपने सरकार के कदमों को साझा किया और कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रही है। सीएम ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके कार्य क्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भाई-भतीजावाद और भेदभाव को खत्म करने के लिए जो प्रयास किए हैं, उनका परिणाम यह है कि अब हर युवा को सरकारी नौकरी में अपनी मेहनत और मेरिट के आधार पर स्थान मिल रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संभल जामा मस्जिद में सर्वे के बाद पहला जुमा
संभल की जामा मस्जिद में हाल ही में हुए सर्वे के बाद पहला जुमे की नमाज अदा की गई। सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी यहां नमाज अदा की। उन्होंने नमाज अदा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मस्जिद के महत्व और उसकी सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी राय साझा की। जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि "जामा मस्जिद कयामत तक रहेगी और किसी भी तरह की धमकी से प्रभावित नहीं होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कोचिंग सेंटर संचालक पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
अलीगढ़ में थाना क्वार्सी के सुरेंद्र नगर स्थित धनंजय कोचिंग सेंटर के संचालक पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धनंजय के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि धनंजय की पत्नी ने ही पुलिस को फोन कर इस बारे में बताया था। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

झांसी में भीषण सड़क हादसा
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा कस्वा में शुक्रवार सुबह 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, झांसी की ओर जा रहा एक ट्रक रोड पर खड़ा था। इसी दौरान मऊरानीपुर की तरफ से आ रही एक ईको कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अफजाल अंसारी का बयान
समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आज (22 नवंबर) को जयंती है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा पूरे प्रदेश में उनके योगदान को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई जा रही है। गाजीपुर में भी मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी शामिल हुए। इस दौरान बाबा बागेश्वर के हिंदू जागरण यात्रा को लेकर अफजाल अंसारी ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read