महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान, लखनऊ निवासी मौलाना सज्जाद नोमानी द्वारा कथित रूप से फतवा जारी किए जाने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है...
Nov 22, 2024 17:43
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान, लखनऊ निवासी मौलाना सज्जाद नोमानी द्वारा कथित रूप से फतवा जारी किए जाने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है...
New Delhi News : यूपी के लखनऊ निवासी मौलाना सज्जाद नोमानी के द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान, कथित रूप से फतवा जारी किए जाने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने तुगलक रोड थाना में शिकायत दी, जिसमें फतवा जारी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को समर्थन देने का किया ऐलान
मौलाना सज्जाद नोमानी ने चुनाव के दौरान महाविकास आघाड़ी के 269 उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया था। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसका असर केवल राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि पूरे देश पर पड़ेगा।
यह भी किया था ऐलान
उन्होंने महाराष्ट्र के विभिन्न समाजों, नेताओं, शिक्षा विशेषज्ञों और समाजसेवियों से विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया था, जिसका उद्देश्य संविधान की रक्षा करना था। मौलाना सज्जाद नोमानी ने यह भी कहा था कि वह महाविकास आघाड़ी के 169 मराठा उम्मीदवारों, 40 अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) / अन्य समाज के उम्मीदवारों, 53 दलित और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों और 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को अपना समर्थन देंगे।
कौन हैं मौलाना सज्जाद नोमानी
मौलाना सज्जाद नोमानी (69), ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता, एक प्रमुख इस्लामिक विद्वान और शिक्षाविद हैं। वह अल-फरकान के संपादक और रहमान फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। सज्जाद नोमानी जुल्फिकार अहमद नक्शबंदी के शिष्य रहे हैं। जब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए अभियान शुरू किया था, तो इस अभियान का नेतृत्व उन्होंने किया और इसके तहत देशभर में यात्रा की थी।
सीएए का किया था विरोध
सज्जाद नोमानी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया था और इसके खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था। इसके अलावा, 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया, तो उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से तालिबान की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, "दूर बैठा एक भारतीय मुसलमान आपको सलाम करता है।"
राहुल गांधी की तारीफ कर सुर्खियों में आए
सज्जाद नोमानी 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने राहुल गांधी की प्रशंसा की थी। यह घटना खासतौर पर तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने राहुल गांधी के विचारों और संघर्षों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था।
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में बड़ा मोड़ : ASI सर्वे पर SC ने जारी किया नोटिस, मुस्लिम पक्ष से मांगा जवाब