ऑटो एक्सपो 2025 : Switch Mobility पेश करेगी IeV5 और IeV6 नाम के ट्रक, टीजर में दिखी वाहनों की झलक

UPT | Switch Mobility पेश करेगी IeV5 और IeV6 नाम के ट्रक

Jan 14, 2025 15:48

Switch Mobility ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Bharat Mobility 2025 के तहत आगामी Auto Expo...

Greater Noida News : ब्रिटेन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी Switch Mobility ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने Bharat Mobility 2025 के तहत आगामी Auto Expo 2025 में अपने दो नए इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को पेश करने की योजना बनाई है। यह कदम भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में तेजी से बढ़ती संभावनाओं को भुनाने और टिकाऊ परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

टीज़र में दिखाई दी झलक
Switch Mobility ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और आधिकारिक चैनलों पर एक टीज़र फोटो जारी किया है। इस टीज़र में दो इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की झलक दिखाई गई है और साथ ही "A New Leap in Electric Mobility" का संदेश दिया गया है। टीज़र में आगामी ऑटो एक्सपो की तारीखें 17 से 22 जनवरी 2025 भी उल्लिखित हैं। हालांकि, कंपनी ने वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह स्पष्ट किया है कि ये दोनों वाहन ट्रक सेगमेंट में होंगे।


दो अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च होंगे वाहन
Switch Mobility द्वारा पेश किए जाने वाले इन दोनों इलेक्ट्रिक ट्रकों में से एक को IeV5 और दूसरे को IeV6 नाम से पेश किया जा सकता है। दोनों वाहन अलग-अलग पेलोड क्षमता और रेंज के साथ आएंगे। जिससे विभिन्न व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

छोटे ट्रक की विशेषताएँ
छोटी पेलोड क्षमता वाले ट्रक को 2.10 टन से अधिक वजन उठाने की क्षमता के साथ लाया जा सकता है। यह वाहन लगभग 160 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा और इसमें 40 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें कई आधुनिक तकनीक और फीचर्स को शामिल करने की योजना है। जिससे यह वाहन छोटे व्यवसायों और शहरी वितरण सेवाओं के लिए उपयुक्त होगा।

बड़े ट्रक की विशेषताएँ
ज्यादा पेलोड क्षमता वाले ट्रक को 2.5 टन से अधिक भार उठाने और 200 किलोमीटर तक की रेंज के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 60 kWh की बैटरी दी जाएगी। जो इसे लंबी दूरी और भारी भार ढोने के लिए सक्षम बनाएगी। यह वाहन विशेष रूप से उद्योग और बड़े व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करेगा।

ग्रेटर नोएडा में कब से ऑटो एक्सपो? 
ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में 19 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगा। यहां पर करीब 5 लाख से ज्यादा लोग आएंगे। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल होता है। जिसमें सैकड़ों कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी।

दिल्ली के इन 2 स्थानों पर लगेगा ऑटो एक्सपो
ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के भारत मंडपम और द्वारिका के यशोभूमि पर भी भारत मोबिलिटी 2025 (ऑटो एक्सपो 2025) का आयोजन होगा। भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो लगेगा। इसके अलावा द्वारिका के यशोभूमि पर 18 जनवरी से 21 जनवरी तक इस इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Also Read