दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे : 80 किलोमीटर लंबे नए सेक्शन का उद्घाटन, अब 50 मिनट में तय होगा डेढ़ घंटे का सफर

UPT | Symbolic Image

Dec 21, 2024 14:49

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 1350 किलोमीटर लंबे मार्ग के अलग-अलग सेक्शन को धीरे-धीरे जनता के लिए खोला जा रहा है, और इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा और बूंदी से निकलने वाले 80 किलोमीटर लंबे सेक्शन को ओपन कर दिया गया है। इसके शुरू होने से सफर काफी आसान और तेज हो जाएगा।

Short Highlights
  • यात्रियों के लिए काफी आसान और तेज होगा सफर
  • 50 मिनट में तय होगा डेढ़ घंटे का सफर
  • एक्सप्रेसवे पर सबसे बड़ी 8 लेन टनल का निर्माण जारी
Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 1350 किलोमीटर लंबे मार्ग के अलग-अलग सेक्शन को धीरे-धीरे जनता के लिए खोला जा रहा है, और इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा और बूंदी से निकलने वाले 80 किलोमीटर लंबे सेक्शन को ओपन कर दिया गया है। यह सेक्शन गोपालपुरा से लबान तक जाता है, और इसके शुरू होने से सफर में बड़ा बदलाव आएगा। अब इस 80 किलोमीटर के रास्ते को सिर्फ 50 मिनट में पूरा किया जा सकता है, जबकि पहले यह दूरी डेढ़ घंटे में तय होती थी और कोटा होकर यह 100 किलोमीटर तक बढ़ जाती थी।

सफर होगा आसान
इस नए सेक्शन के शुरू होने से न सिर्फ यात्रा की दूरी में 20 किलोमीटर की कमी आई है, बल्कि ट्रैवल टाइम भी 50 मिनट कम हो गया है। इस सेक्शन पर एक खास सुरंग का निर्माण भी चल रहा है, जो इस मार्ग को और भी सुविधाजनक बनाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा यात्रियों के लिए काफी आसान और तेज हो जाएगा।


साढ़े 7 घंटे का सफर अब सिर्फ 5 घंटे में
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चेचट से मुंबई की तरफ आवाजाही शुरू हो चुकी है, और अब यह दिल्ली की ओर भी खुल गया है। हालांकि, कोटा से दिल्ली की ओर जाने के लिए अभी 2 महीने का और इंतजार करना होगा, क्योंकि लबान से सवाई माधोपुर के बीच के पैकेज नंबर 10 पर काम चल रहा है। डीबी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रूट पर लाइनिंग, रिपेयरिंग और फिनिशिंग का काम बाकी है।

8 लेन टनल का निर्माण जारी
एक्सप्रेसवे पर 28 किलोमीटर के रूट के पूरा होने के बाद कोटा से दिल्ली तक का सफर कम समय में पुरा होगा। वर्तमान में यह सफर साढ़े 7 घंटे का है, जो इस रूट के खुलने के बाद महज 5 घंटे रह जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर सबसे बड़ी 8 लेन टनल भी कोटा और दरा के बीच बनाई जा रही है, जो लगभग 5 किलोमीटर लंबी होगी। इस सुरंग का 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और यह अगले साल अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।

Also Read