चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है।
Short Highlights
शनिवार को चुनाव आयोग ने देशभर में होने वाले आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया।
चुनाव आयोग के मुताबिक देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे।
National News : चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है। चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स या किसी पार्टी की लहर दिखाने पर चुनाव आयोग ने सख्त चेतावनी दी है। आयोग ने चेतावनी दी है कि कई मीडिया एजेंसी या अखबार किसी पार्टी की लहर को दिखाती है। जिसपर सख्त मनाही है। आयोग ने कहा कि अगर वो प्रचार है तो पेज पर लिखा होना चाहिए कि वो प्रचार है।
शनिवार को चुनाव आयोग ने देशभर में होने वाले आम चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में 7 चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के बाद नतीजों का एलान 4 जून को होगा।
लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। आंध्र प्रदेश में 13 मई को चुनाव होंगे। ओडिशा में मतदान 13 मई से 4 चरणों में होंगे। सिक्किम और अरुणाचल में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।