यूपी@7 : नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, मतदान प्रतिशत में कुंदरकी अव्वल, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 20, 2024 19:00

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान कानपुर के सीसामऊ में हुई घटना के बाद अब मुरादाबाद के कुंदरकी में भी चुनाव गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में दो पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

नौ विधानसभा सीटों पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद
प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के आरोप-प्रत्यारोप के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा सीटा पर सबसे अधिक और गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग की ओर से कुछ देर बाद उपचुनाव को लेकर आधिकारिक आंकड़े जारी करने के बाद मतदान प्रतिशत की तस्वीर पूरी तरह साफ होगी। छिटपुट घटनाओं के बीच कहीं भी हिंसा नहीं हुई। उपचुनाव के मतदान के बाद कुल 90 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश के आरोपों के बीच EC का एक्शन

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपनी सख्ती बढ़ा दी है। कानपुर के सीसामऊ में हुई घटना के बाद अब मुरादाबाद के कुंदरकी में भी चुनाव गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में दो पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है। मुरादाबाद के अलावा मीरापुर में भी एक सिपाही को ड्यूटी से हटाया गया है। अब तक प्रदेश में कुल सात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। सपा ने शिकायत की थी कि कई जगह पहचान चेक करने की आड़ में समुदाय विशेष के मतदाताओं को रोका गया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए भी यह मामला उठाया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री रामकथा पार्क हेलीपैड पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत मंडल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, भाजपा के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने किया। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में श्रद्धा अर्पित की और महंत प्रेम दास महाराज से मुलाकात की। फिर, सीएम योगी ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई और सुग्रीव किला में श्रीराज गोपुरम का अनावरण किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

SHO ने महिला वोटरों पर तानी पिस्टल
मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के दौरान ककरोली गांव में दो समूहों के बीच विवाद हो गया। जब पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने के लिए हस्तक्षेप किया, तो अचानक भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। भीड़ पर काबू पाने के लिए एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकाल ली। SHO बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाते नजर आए। इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एसएचओ के निलंबन की मांग की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

उपचुनाव में पुलिस का रवैया सवालों के घेरे
यूपी की 09 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। लेकिन सबसे ज्यादा घमासान कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मचा हुआ है। सीसामऊ क्षेत्र निवासी युवक हलीम कॉलेज में परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने उसे आईडी चेक करने के नाम पर रोक लिया। जिस पर उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि चमनगंज इंस्पेक्टर ने अरशद नाम के युवक की पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। इसके उसे बिना वोट डाले ही भगा दिया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में दिव्यांग किशोरी जिंदा जलकर हुई मौत
सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला यादगार स्थित एक मकान में बुधवार सुबह एक भीषण आग लगने से दिव्यांग किशोरी की जलकर मौत हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बड़तला यादगार में अवनीश जैन का मकान था। बुधवार सुबह करीब सात बजे अवनीश और उनकी पत्नी निधि जैन कंपनी बाग में घूमने गए थे। उसी दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके घर से धुआं उठ रहा है। जब तक वे घर पहुंचे, आग ने विकराल रूप ले लिया था और पूरी इमारत में फैल चुकी थी। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read