यूपी@7 : सीएम योगी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स फ्री, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Nov 21, 2024 19:10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

'द साबरमती रिपोर्ट' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह फैसला फिल्म की "सामाजिक और ऐतिहासिक प्रासंगिकता" के कारण लिया गया है। अभिनेता विक्रांत मैसी ने दो दिन पहले लखनऊ में सीएम से मुलाकात कर फिल्म प्रस्तुत की थी। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को रिलीज हुई और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म गुजरात के सांप्रदायिक दंगों पर आधारित है और समाज में एकता और शांति का संदेश देती है। मुख्यमंत्री ने खुद भी सिनेमाघर जाकर फिल्म देखी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला में बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इसी बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ इकाई ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को विशेष न्यायालय (पीएमएलए), लखनऊ के आदेश पर हिरासत में लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने इस गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अडानी मामले में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे धाेखाधड़ी के आरोपों को बाद वह देश के भीतर भी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। अमेठी से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी ने 2000 करोड़ रुपये का घोटोला किया है, लेकिन इसके बावजूद वह देश में पूरी तरह से स्वतंत्र घूम रहे हैं। राहुल गांधी ने इस मामले में गौतम अडानी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60,244 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। अब लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती में महिलाओं के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई हैं। महिलाओं के लिए कुल 20 प्रतिशत यानी 12,049 पद रिजर्व हैं, जबकि शेष 48,195 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव
सहारनपुर में अराजक तत्वों ने दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। यह घटना अस्पताल पुल और खानआलमपुरा रेलवे यार्ड के बीच हुई थी। पथराव के कारण सी-2 कोच का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की रिपोर्ट आरपीएफ चौकी प्रभारी की तहरीर पर थाना जनकपुरी में दर्ज कराई गई है। हालांकि, घटना 17 नवंबर की है, लेकिन बुधवार देर रात तक आरपीएफ ने जनकपुरी थाने में इस मामले में केस दर्ज किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से गंदा व्यवहार
बाराबंकी में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से गंदे व्यवहार और प्रताड़ना के आरोपों के बाद पुलिस ने क्रीड़ा अधिकारी और महिला कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला तब सामने आया जब महिला खिलाड़ियों ने शिकायत की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर और महिला फुटबॉल कोच श्रद्धा सोनकर ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read