बागपत के किसान जयंत सिंह से मिलने पहुंचे दिल्ली : मुलाकात न होने पर नाराज होकर कोठी के बाहर धरने पर बैठे, रालोद जिलाध्यक्ष बोले...

UPT | कोठी के बाहर धरने पर बैठे बागपत के किसान

Jan 07, 2025 00:42

बागपत जिले के हजूराबाद गढ़ी के किसान केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे, लेकिन जब उन्हें मंत्री से मिलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने मंत्री की कोठी के बाहर धरना दे दिया।

New Delhi : बागपत जिले के हजूराबाद गढ़ी के किसान केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे, लेकिन जब उन्हें मंत्री से मिलने का मौका नहीं मिला, तो उन्होंने मंत्री की कोठी के बाहर धरना दे दिया। किसानों का कहना था कि वे गन्ना क्रय केंद्र की समस्या का समाधान कराने के लिए जयंत सिंह से मिलना चाहते थे, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद उन्हें मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी। इससे नाराज होकर किसानों ने दो दिन के अंदर समाधान नहीं मिलने पर फिर से धरने की चेतावनी दी।

जयंत सिंह की कोठी पर धरना
किसान राजकुमार, यशपाल फौजी, प्रधान इंद्रपाल, अजित सिंह ठेकेदार, स्वतंत्रता सेनानी ओमपाल, जगबीर, सतेंद्र, सतपाल, सुधीर, सुंदर, सतीश और अन्य सोमवार सुबह करीब दस बजे जयंत सिंह की दिल्ली स्थित कोठी पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि जब उन्होंने गेट पर जाकर मंत्री से मिलने की कोशिश की, तो उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके बाद, उन्होंने कोठी के गेट के बाहर धरना दे दिया और अपनी समस्या उठाई।

किसानों की मांग
किसानों के अनुसार, पिछले 15 सालों से उनके गांव हजूराबाद गढ़ी में बृजनाथपुर शुगर मिल का गन्ना क्रय केंद्र था, लेकिन इस साल वहां किनौनी मिल का क्रय केंद्र स्थापित कर दिया गया। किसानों ने किनौनी मिल में गन्ना देने से मना किया, जिसके बाद उन्हें बिनौली में लगे दौराला मिल के क्रय केंद्र से जोड़ा गया। इस दौरान, गन्ना लेकर जाते समय एक किसान की मौत हो गई और दो किसान बुग्गी पलटने से घायल हो गए। इसके बाद, किसानों ने बृजनाथपुर शुगर मिल का क्रय केंद्र फिर से स्थापित करने की मांग की है।



10 किमी दूर केंद्र से हादसों का खतरा
किसानों ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों के पास अपनी समस्या लेकर गए, लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ। जयंत सिंह से मुलाकात की उम्मीद में किसान पूरे दिन गेट के बाहर बैठे रहे, लेकिन जब कोई समाधान नहीं मिला, तो वे वापस लौटने लगे। अजित सिंह और इंद्रपाल प्रधान ने कहा कि चौधरी अजित सिंह के समय में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसान बिना मिलने के वापस लौटते थे। उन्होंने रोष जताया कि अब जयंत सिंह के समय में ऐसा क्यों हो रहा है।

रालोद जिलाध्यक्ष का बयान
रालोद के जिलाध्यक्ष डा. सुभाष गुर्जर ने बताया कि किसानों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा और उनके साथ मुलाकात के लिए समय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जयंत सिंह फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन जैसे ही वह लौटेंगे, किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Also Read