रेलवे की अनूठी पहल : यूपी के युवक को बचाने के लिए पीछे दौड़ाई ट्रेन, लोको पायलट की कोशिश पर ऐसे फिरा पानी...

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 06, 2025 11:17

नांदेड़ जाने वाली मुंबई-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस ने शनिवार को नासिक और भुसावल के बीच मनमाड जंक्शन के पास ट्रेन से गिरे एक यात्री को लेने के लिए लगभग 700 मीटर रिवर्स यात्रा की। दुर्भाग्यवश घायल यात्री की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

New Delhi : उत्तर प्रदेश के एक युवक को बचाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक अनोखा कदम उठाया। महाराष्ट्र में तपोवन एक्सप्रेस को आधा किलोमीटर पीछे तक ले जाया गया। गोरखपुर के 30 वर्षीय सरवर शेख ट्रेन के तीसरे कोच से गिर गए थे। हालांकि, दुखद बात यह रही कि इतनी बड़ी कोशिश के बावजूद युवक की जान नहीं बच सकी और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

शनिवार को सुबह 11 बजे, जब नांदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस मनमाड जंक्शन के पास पहुंची, तो उसे जबरन रोकना पड़ा क्योंकि किसी ने इमरजेंसी चेन खींच दी थी। मनमाड रेलवे स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इमरजेंसी चेन खींची गई, जिससे ट्रेन रुक गई। ट्रेन के गार्ड एस एस कदम को यात्रियों से पता चला कि तीसरे कोच से एक युवक गिर गया है। कदम ने लोको पायलट एमएस आलम से संपर्क किया, जिन्होंने फिर कंट्रोलर से संपर्क किया और ट्रेन को रिवर्स करने की अनुमति मांगी।"

बचाव के लिए रेलवे की पूरी टीम जुटी
लोको पायलट ने जैसे ही ट्रेन को रिवर्स में चलाने का आदेश दिया, तपोवन एक्सप्रेस ने करीब 1 किलोमीटर का रिवर्स सफर तय किया। मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे के नेतृत्व में पूरी रेलवे टीम बचाव कार्य में जुट गई। तपोवन एक्सप्रेस के पीछे आ रही मालगाड़ी को एक स्टेशन पहले रोका गया और बचाव मार्ग साफ किया गया। सभी यात्रियों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। मनमाड स्टेशन पर एंबुलेंस पहले से तैयार रखी गई थी।

अस्पताल में टूटी उम्मीदें
रेलवे के इस अद्भुत मानवीय प्रयास के बावजूद, दुर्भाग्यवश उत्तर प्रदेश के युवक सरवर शेख की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस घटना से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ, लेकिन रेलवे ने मानवता को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए। घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाने के बाद ही तपोवन एक्सप्रेस ने नांदेड़ की ओर अपनी यात्रा फिर से शुरू की।

Also Read