यूपी@7 : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Jan 07, 2025 18:57

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। सपा ने इस सीट के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, जबकि बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगी। यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई, जिनका चयन 2024 के लोकसभा चुनाव में हुआ था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन में बड़े फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद से अशोक कुमार को हटाकर मनीष चौहान को नियुक्त किया गया है। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग में लीना जौहरी की जगह अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव बनाया गया। कानपुर और चित्रकूट के आयुक्त भी बदले गए हैं, विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया और अजीत कुमार को चित्रकूट धाम का आयुक्त नियुक्त किया गया। अन्य विभागों में भी नई नियुक्तियाँ की गई हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा
दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान की तारीख की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों का जवाब देते हुए 30 मिनट तक विस्तार से सफाई दी। उन्होंने कहा कि वोटर्स की संख्या बढ़ाने या किसी विशेष वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं और चुनाव प्रक्रिया में समय लगना एक सामान्य प्रक्रिया है, जो एक तय प्रोटोकॉल के तहत होती है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

बरेली में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
यूपी के बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने एक चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारी का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित ने रुपये न होने की बात कही। मगर, वह धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। जिसके चलते टीम ने चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने आरोपी इंचार्ज के खिलाफ देहात के देवरनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसको जेल भेजने की तैयारी चल रही है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जेल में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म की कोशिश
बागपत जिला कारागार में महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म के प्रयास मामले में जेलर जितेंद्र कश्यप को डीजी जेल ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि बागपत जिला कारागार में तैनाती के दौरान ​जेलर जितेंद्र कश्यप पर महिला डिप्टी जेलर ने गंभीर आरोप लगाए थे। मामला तूल पकड़ने के बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को बागपत से मुख्यालय लखनऊ अटैच कर दिया था। इसके बाद मामले की जांच बैठा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में जेलर जितेंद्र कश्यप दोषी पाए गए और उनको निलंबित कर दिया गया है।  
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read