साध्वी बनीं फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म : इशिका तनेजा ने शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, बॉलीवुड और ग्लैमरस दुनिया को कहा अलविदा

UPT | इशिका तनेजा

Jan 08, 2025 13:37

फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा अब साध्वी बन गई हैं। फिल्मी और चमक-धमक भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने धर्म की राह को चुन लिया है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली।

Short Highlights
  • जबलपुर में ली गुरु दीक्षा
  • बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्तियों में विश्वास रखती थीं
  • 2017 में बनी थीं मिस वर्ल्ड टूरिज्म
Jabalpur news : फिल्म एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा अब साध्वी बन गई हैं। फिल्मी और चमक-धमक भरी दुनिया को छोड़कर उन्होंने धर्म की राह को चुन लिया है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में उन्होंने शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज से गुरु दीक्षा ली। इस अवसर पर इशिका ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को धर्म से जुड़ना चाहिए और अपनी जीवन की दिशा को आध्यात्मिक बनाना चाहिए। इशिका ने बताया कि वे बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्तियों में विश्वास रखती थीं, लेकिन अब फिल्मी और सौंदर्य की दुनिया से हटकर वे अपना जीवन धर्म के प्रति समर्पित करना चाहती हैं।

2017 में बनी थीं मिस वर्ल्ड टूरिज्म
इशिका तनेजा, जो 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म (इंडिया) और मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी थीं, अब साध्वी जीवन की ओर अग्रसर हो गई हैं। इशिका तनेजा को 100 वुमन अचीवर्स ऑफ इंडिया के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। मंगलवार को जब इशिका तनेजा जबलपुर पहुंचीं, तो वे पूरी तरह से साध्वी के वेश में नजर आईं। यहां उन्होंने ज्योतिष पीठ और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से दीक्षा और आशीर्वाद प्राप्त किया, और अपने जीवन को धर्म के प्रति समर्पित करने का संकल्प लिया।

कहा- यंगस्टर्स धर्म से जुड़ें
इशिका ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को धर्म से जुड़ना चाहिए और अपनी जीवन की दिशा को आध्यात्मिक बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन से ही उनकी धर्म के प्रति गहरी रुचि थी। फिर चाहे मेडिटेशन करना हो या इस्कॉन और श्री श्री रविशंकर जी के साथ जुड़कर काम करना हो, मैं पहले भी इन चीजों से जुड़ी हुई थी। लेकिन मुझे लगा कि अब ये सब चीजें छोड़कर पूरी तरह से धर्म के साथ जुड़ जाऊं। मुझे लगा कि अगर मैं इस समय धर्म से नहीं जुड़ी तो बहुत देर हो जाएगी।

मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया रह चुकी हैं इशिका
इशिका तनेजा ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडिया का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद, 2018 में उन्हें मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म प्रतियोगिता में बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज भी पहनाया गया। इसके अतिरिक्त, उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत की 100 महिला अचीवर्स के सम्मान में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

Also Read