यूपी से उत्तराखंड तक नशे के तस्करों का कनेक्शन : लक्सर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 2 स्मगलर अरेस्ट, स्मैक और इंजेक्शन बरामद

UPT | लक्सर पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

Jan 08, 2025 13:01

उत्तर प्रदेश के बरेली और चकराता से लक्सर तक फैले नशे के तस्करी नेटवर्क का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्मैक और नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

Laksar News : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से नशे की तस्करी का कारोबार पूरे उत्तर भारत में फैल चुका है। इसी कड़ी में हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार कर एक बार फिर इस अवैध कारोबार के कनेक्शन को उजागर किया है। हाल ही में लक्सर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, जिनके पास से स्मैक और नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों का कनेक्शन सीधे उत्तर प्रदेश से है, खासकर बरेली और चकराता जैसे इलाकों से।  

उत्तर प्रदेश के बरेली और चकराता से नशे का तस्करी नेटवर्क 
लक्सर में गिरफ्तार किया गया एक आरोपी फरदीन नामक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का निवासी है। फरदीन लक्सर जैसे इलाकों में नशीली दवाओं और स्मैक की सप्लाई करने के लिए बरेली से इन सामानों को लेकर आता था। उसका यह अवैध कारोबार उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी जुड़ा हुआ था, जहां से तस्कर इन नशीले पदार्थों को लाकर दूसरे राज्यों में बेचने का काम करते हैं।  

वहीं दूसरा आरोपी जहूर है, जो उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र का निवासी है। इसने लक्सर में नशीले इंजेक्शनों की तस्करी की थी। चकराता और आसपास के इलाकों में नशे की तस्करी का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है, और पुलिस ने इस तस्करी के कनेक्शन को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान तेज किया है।  

नशे के कारोबार से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने की पुलिस की मुहिम
पुलिस प्रशासन का कहना है कि उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ यह नशे का नेटवर्क काफी मजबूत है और लक्सर समेत आसपास के क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति हो रही है। इसी कारण पुलिस ने नशे की तस्करी को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। लक्सर कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल चेतन, प्रकाश खनेड़ा और वीरेंद्र तोमर के साथ मिलकर अकबरपुर ऊद वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान फरदीन को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास 4 ग्राम स्मैक थी। दूसरी ओर, रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी और कांस्टेबल अनिल वर्मा ने जहूर को गिरफ्तार किया, जिनके पास 105 नशीले इंजेक्शन थे।  

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल 
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे की तस्करी से जुड़े ऐसे नेटवर्कों को तोड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत रहेगी और इस तरह के अभियानों को तेज किया जाएगा। 

Also Read