इंडियन प्रीमियर लीग-2024 : फ्रेंचाइजी ने की घोषणा, दिल्ली की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत

UPT | भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत

Mar 20, 2024 00:25

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब बहुत ही जल्द क्रिकेट की पिच पर वापसी करेंगे। ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) सीजन के वक्त...

Short Highlights
  • ऋषभ पंत की तैयारी से बेहद खुश हैं पोंटिंग
  •  23 मार्च को दिल्ली का पहला मुकाबला
     
Rishabh Pant : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब बहुत ही जल्द क्रिकेट की पिच पर वापसी करेंगे। ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) सीजन के वक्त दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। इसकी घोषणा मंगलवार रात फ्रेंचाइजी ने की है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर-2022 को कार दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिस कारण वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL) में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली थी। अब करीब 15 महीने बाद ऋषभ पंत मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक बार फिर उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है। 

मुझे बेहद खुशी हो रही है : जिंदल
दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मीडिया रिलीज में कहा कि हमें अपने कप्तान के रूप में भारतीय किक्रेटर ऋषभ पंत का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि धैर्य और निडरता ने हमेशा उनके क्रिकेट ब्रांड को निर्धारित किया है। रिकवरी करते समय भी पंत ने इसका प्रमाण दिया था। अब मैं उन्हें अपनी टीम के लिए खेलते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। 

पंत की मैदान पर वापसी सुनिश्चित
ऋषभ पंत करीब पंद्रह महीना पहले यानी 30 दिसंबर-2022 में दिल्ली से अपने घर लौटते समय सड़क हादसे के शिकार हो गए थे। हादसे में पंत गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एयरलिफ्ट करके बेहतर उपचार के लिए मुंबई ले जाया गया था। विकेटकीपर पंत उपचार के बाद  काफी दिनों तक कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन में रहे। पंत कड़ी मेहनत करके उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया। हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम ने भारतीय किक्रेटर ऋषभ पंत को फिट घोषित किया। जिसके बाद से ही ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी सुनिश्चित हो गई। 

 23 मार्च को दिल्ली का पहला मुकाबला
बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग शिविर के लिए विशाखापत्तनम में रहे। अब 23 मार्च को दिल्ली का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (punjab kings) के खिलाफ खेला जाएगा। दिल्ली के फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है कि ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। 

ऋषभ पंत की तैयारी से बेहद खुश हैं पोंटिंग
दिल्ली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तैयारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने टीम के ट्रेनिंग शिविर के समय नेट्स पर ऋषभ पंत को खेलते देखा तो काफी खुश नजर आए थे। पोंटिंग ने कहा कि हमने पिछले साल विकेटकीपर बल्लेबा पंत को काफी मिस किया था। पंत ऐसे एक भारतीय खिलाड़ी है जो टीम में काफी ऊर्जा भरते हैं। उन्होंने कहा कि पंत के चेहरे पर हमेशा हंसी और खुशनुमा अंदाज में नजर आते है। 

Also Read