Instagram जल्द करेगा AI फीचर लॉन्च : अब यूजर्स खुद बना सकेंगे प्रोफाइल फोटो, धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों पर भी नजर

UPT | symbolic

Nov 13, 2024 16:46

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram एक नए AI फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को प्रोफाइल फोटो जनरेट करने की सुविधा देगा।

National Desk : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram एक नए AI फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को प्रोफाइल फोटो जनरेट करने की सुविधा देगा। यह फीचर AI की मदद से यूजर्स को बेहतरीन प्रोफाइल पिक्चर बनाने में सक्षम करेगा। फिलहाल, इस फीचर के काम करने के तरीके की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने यूजर्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। Meta के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर नए AI फीचर की उम्मीद से यूजर्स में काफी उत्साह है।

Meta के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी आ सकता है AI फीचर
Instagram के इस नए फीचर के साथ, Meta Facebook और WhatsApp जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इसी तरह के AI फीचर विकसित करने की योजना बना रही है। Instagram हेड एडम मोसेरी ने पहले भी कुछ बदलावों की घोषणा की थी, जिसमें ऐप को खोलने पर ऑटोमेटिक फीड रिफ्रेशिंग को बंद करना शामिल था। इस AI फीचर के जरिए Instagram यूजर्स को टेक्नोलॉजी के जरिए नए अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी को और बेहतर किया जा सके।

AI प्रोफाइल फोटो जनरेशन फीचर की जानकारी हुई लीक
डेवलपर एलेसेंड्रो पलुज़ी ने इंस्टाग्राम ऐप पर इस नए AI फीचर की एक झलक पेश की है। उन्होंने थ्रेड्स पर एक पोस्ट में इस फीचर की जानकारी साझा की, जिसमें इंस्टाग्राम पर प्रोफ़ाइल तस्वीर अपडेट करते समय एक नया विकल्प दिखाई देता है – "AI प्रोफ़ाइल तस्वीर बनाएं।" हालांकि इस फीचर के संचालन के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इसे Meta के लामा लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है।



धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों पर रोक लगाने की तैयारी
Meta ने हाल ही में यह भी जानकारी दी है कि Facebook और Instagram पर AI-संचालित फेस पहचान तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है। इस तकनीक का उद्देश्य उन विज्ञापनों का पता लगाना है, जो सार्वजनिक हस्तियों की छवि का धोखाधड़ी से उपयोग कर यूजर्स को भ्रमित करते हैं। इस AI फीचर की मदद से ऐसे विज्ञापनों को ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह Instagram के लिए पहला AI फीचर नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले भी प्लेटफॉर्म पर चैटबॉट और DM में AI रीराइट फीचर जैसे AI आधारित विकल्प उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

Also Read