ऑथर Asmita Patel

ऑटो एक्सपो 2025 : मर्सिडीज-बेंज पेश करेगी कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स, जानिए क्या होगी खासियत

UPT | Symbolic Image

Dec 29, 2024 14:59

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी और तकनीकी नेतृत्व को प्रदर्शित करने का एक आदर्श मंच है। यह इवेंट डिज़ाइन और इनोवेशन के नए मानक स्थापित...

Greater Noida News : मर्सिडीज-बेंज इंडिया आगामी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (ऑटो एक्सपो 2025) में अपने आधुनिक और टिकाऊ ऑटोमोटिव इनोवेशन का प्रदर्शन करने जा रही है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण उनकी कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास होगी। जिसे पहली बार 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोकेस किया गया था। अब यह भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। यह इवेंट 17 से 22 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा।

कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास
कॉन्सेप्ट सीएलए क्लास मर्सिडीज की नेक्स्ट-जनरेशन सीएलए मॉडल का आधार होगी। इसे पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस कार को मर्सिडीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (एमएमए) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। जो डिज़ाइन और टिकाऊ निर्माण सामग्री का बेजोड़ संयोजन प्रदान करता है।

मुख्य विशेषताएं
  1. इलेक्ट्रिक वेरिएंट : 85 kWh बैटरी पैक के साथ 268 बीएचपी पावर जनरेट करने वाली रियर-एक्सल मोटर से लैस होगा। यह 750 किमी की रेंज देने का दावा करती है।
  2. पेट्रोल-डीजल वेरिएंट : इसमें 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर इंजन होगा। जो 134 बीएचपी, 161 बीएचपी और 188 बीएचपी के पावर आउटपुट ऑप्शंस प्रदान करेगा।
नए डिज़ाइन पेश होंगे : संतोष अय्यर
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने इस मौके को ब्रांड की स्थिरता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करने का एक शानदार अवसर बताया। उन्होंने कहा, "भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी और तकनीकी नेतृत्व को प्रदर्शित करने का एक आदर्श मंच है। यह इवेंट डिज़ाइन और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करेगा।"

IQ टेक्नोलॉजी के साथ अन्य लग्जरी पेशकशें
कॉन्सेप्ट सीएलए के साथ मर्सिडीज अपनी इलेक्ट्रिक जी-वेगन (जी 580) और मायबाक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज़ को भी प्रदर्शित करेगी।
  1. जी 580 : 116 kWh बैटरी पैक के साथ 473 किमी की रेंज प्रदान करती है।
  2. मायबाक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज : इसमें आकर्षक ब्लैक-आउट डिज़ाइन, डार्क क्रोम एलिमेंट्स, और एक रियर रूफ स्पॉइलर होगा।
मर्सिडीज पवेलियन के अन्य आकर्षण
मर्सिडीज का पवेलियन उन सभी वाहनों के लिए एक शानदार मंच होगा जो तकनीकी नवाचार और लग्जरी को एक साथ लाते हैं। यहां एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 450 4मैटिक, एएमजी एसएल 55 4मैटिक+ और एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस जैसे मॉडल भी शोकेस किए जाएंगे।

Also Read