NEET UG 2025 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जारी किया नया सिलेबस, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

UPT | Symbolic Image

Dec 31, 2024 12:30

इस बदलाव के साथ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब नई आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।  

New Delhi News : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। जो उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है जो इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस बदलाव के साथ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब नई आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।

सिलेबस के बारे में एनटीए का बयान
एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में यह स्पष्ट किया कि नीट यूजी 2025 परीक्षा, राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा अंतिम रूप से तैयार और जारी किए गए नीट सिलेबस 2025 के आधार पर आयोजित की जाएगी। यह सिलेबस अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) के तहत तैयार किया गया है। एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया है कि इस सिलेबस में सभी बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए।


सिलेबस की जानकारी 
सिलेबस में विषयों के हिसाब से मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें बायोलॉजी, रसायनशास्त्र और भौतिकी के क्षेत्रों में अपडेट्स दिए गए हैं। जिन्हें छात्रों को अच्छे से समझकर अपनी रणनीति बनानी होगी।  

कैसे करें सिलेबस डाउनलोड
उम्मीदवारों को सिलेबस डाउनलोड करने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जाना होगा। वहां, वे NEET UG 2025 परीक्षा के लिए सिलेबस के सेक्शन में जा सकते हैं और उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।  

Also Read