समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40 : युवा पत्रकारों का सम्मान, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया पुरस्कृत

UPT | उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया पुरस्कृत

Aug 13, 2024 21:16

समाचार जगत में उभरते युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' द्वारा आयोजित ‘समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ का तीसरा संस्करण संपन्न हुआ।

New Delhi : समाचार जगत में उभरते युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए एक्सचेंज4मीडिया समूह की हिंदी वेबसाइट 'समाचार4मीडिया' द्वारा आयोजित ‘समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40’ का तीसरा संस्करण संपन्न हुआ। 12 अगस्त 2024 को दिल्ली के ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मीडिया जगत के 40 प्रतिभाशाली पत्रकारों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया पुरस्कृत
समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मीडिया के महत्व और पत्रकारिता के चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “डॉ. अनुराग बत्रा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हिंदी पत्रकारिता जगत का एक प्रतिष्ठित मंच बन चुका है। हालांकि, इस कार्यक्रम ने अभी केवल तीन वर्ष पूरे किए हैं, लेकिन इसकी प्रतिष्ठा और इसके लिए मिलने वाली मान्यता का स्तर उच्च है। मैंने अपनी व्यस्तता के बावजूद इस कार्यक्रम में भाग लिया क्योंकि मीडिया के बीच खड़ा होकर अपने विचार साझा करना एक अद्वितीय अनुभव है।" उन्होंने नए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "यह एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण पेशा है, जिसमें हर समय जागरूक और सतर्क रहना पड़ता है। जैसे एक आईएएस अभ्यर्थी से हर क्षेत्र की जानकारी की अपेक्षा की जाती है, वैसे ही एक पत्रकार से भी यह अपेक्षित होता है कि उसे हर विषय का ज्ञान हो। सम्मान की दृष्टि से यह पेशा बहुत ऊंचा है, लेकिन इसके साथ ही इसमें कठिन परिश्रम भी बहुत है।"



डॉ. अनुराग बत्रा की विचारधारा
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और एक्सचेंज4मीडिया समूह के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा ने अपने संबोधन में कहा, “पत्रकारिता और सिविल सोसायटी में सभी प्रकार के विचारों को स्थान मिलना चाहिए, लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से जुड़े होते हैं। ऐसे मामलों में हमें एकमत होकर राष्ट्र हित में सोचने की जरूरत है। संपादकीय दृष्टिकोण की विविधता और उसकी उपयोगिता के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ विषयों पर हमें एक आवाज बनना होगा।”

तीन महत्वपूर्ण नियमों की भी घोषणा 
पहला नियम यह है कि जो पत्रकार इस कार्यक्रम के विजेता रह चुके हैं, वे अब इस कार्यक्रम में पुनः नामांकन नहीं कर सकते। यह बदलाव इसलिए किया गया है ताकि नए प्रतिभागियों को अधिक अवसर मिल सके। दूसरा नियम यह है कि एंट्री फीस समाप्त कर दी गई है ताकि छोटे और मझोले संस्थान भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकें। इसका प्रभाव इस वर्ष देखने को मिला, जब पिछले वर्ष के विजेता केवल दस संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि इस बार के विजेता सत्रह संस्थानों से जुड़े हुए हैं। तीसरे नियम के रूप में, अगले साल से कोई भी संस्थान 15 से अधिक एंट्रीज नहीं भेज सकेगा। इस नियम का उद्देश्य अधिक से अधिक नए चेहरों को उभारने का है।

तीसरा सफल संस्करण और जूरी की भूमिका
यह इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था, जिसमें प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े 40 साल से कम उम्र के पत्रकारों को शामिल किया गया, जिन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से मीडिया इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। इस वर्ष के विजेताओं का चयन एक कठिन प्रक्रिया से हुआ। लगभग 96 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, और 27 जुलाई 2024 को हुई वर्चुअल जूरी मीट में हमारे प्रतिष्ठित जूरी सदस्यों ने इनका मूल्यांकन कर 40 विजेताओं को अंतिम सूची में शामिल किया।

40 विजेताओं को अंतिम सूची किया शामिल
यह कार्यक्रम में प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शामिल किया गया। इस साल के लिए 96 पत्रकारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 40 पत्रकारों को जूरी ने फाइनल लिस्ट में शामिल किया। जूरी की अध्यक्षता 'हिन्दुस्तान' के एडिटर-इन-चीफ शशि शेखर ने की, जबकि अन्य जूरी सदस्यों में 'बिजनेसवर्ल्ड ग्रुप' और 'एक्सचेंज4मीडिया' के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, 'न्यूज24' की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद, 'आजतक' के कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी, और 'एबीपी न्यूज' के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट संत प्रसाद राय शामिल थे।

Also Read