प्रमोद कृष्णम ने किया खरगे के बयान पर पलटवार : बोले- राहुल गांधी के घर में ज्योतिर्लिंग प्रकट हो गया...

UPT | प्रमोद कृष्णम और मल्लिकार्जुन खरगे

Dec 03, 2024 15:04

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर दिए गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। इस विवाद पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है...

New Delhi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर दिए गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। इस विवाद पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी को चुनाव प्रचार के दौरान शिव मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनके घर में ही ज्योतिर्लिंग प्रकट हो गया है। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला किया।

'राहुल को खरगे का अभिषेक करना चाहिए'
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि अब राहुल गांधी को चुनाव के दौरान शिव मंदिर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके घर में ही "ज्योतिर्लिंग" प्रकट हो गया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कांग्रेस के सभी नेताओं को अब हर सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे का अभिषेक करना चाहिए और कम से कम एक लोटा जल अवश्य चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी को टैग भी किया।
संभल हिंसा पर सदन में चर्चा पर दिया बयान
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल हिंसा पर सदन में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने संभल में दंगा कराया, अब वही लोग संसद में भी दंगल करवाने की कोशिश कर रहे हैं। आचार्य कृष्णम ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "संभल में दंगा करवाने वाले अब संसद में भी दंगल करवाना चाहते हैं।" इससे पहले, आचार्य कृष्णम ने संभल हिंसा को एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश बताते हुए आरोप लगाया कि यह साजिश संभल को बदनाम करने के लिए रची गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां भगवान कल्कि का अवतार होने वाला है।



खरगे के इस बयान पर विवाद
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को लेकर एक बयान दिया, जिसे लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। उन्होंने अपने नाम का मतलब बताते हुए कहा, "मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन है और मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में एक पवित्र ज्योतिर्लिंग भी हूं। मेरे पिताजी ने मेरा नाम ऐसा रखा है।" खरगे के इस बयान के बाद सियासी माहौल गरमा गया और बीजेपी इस मुद्दे को लेकर हमलावर हो गई। भाजपा ने खरगे के बयान को हिंदू धर्म का अपमान करार दिया है।

Also Read