यूपी@7 : NCR में लागू रहेंगी ग्रैप 4 की पाबंदियां, AQI स्तर में गिरावट पर मिलेगी ढील, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Dec 02, 2024 19:07

एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में लागू GRAP-IV पाबंदियों को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

एनसीआर में लागू रहेंगी ग्रैप 4 की पाबंदियां
एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर में लागू GRAP-IV पाबंदियों को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। जस्टिस अभय ओक और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने यह कहा कि जब तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार नहीं होता, तब तक इन पाबंदियों में ढील नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि AQI में गिरावट के बाद ही GRAP-IV पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

'AAP' में शामिल हुए अवध ओझा
मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और आईएएस कोचिंग देने वाले शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए। वे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, साथ ही दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मिलकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। इसके बाद आज उन्हें आधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सूत्रों के अनुसार, अवध ओझा दिल्ली में किसी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में स्वागत करते हुए सदस्यता दिलाई।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एलडीए का लाल निशान देखकर किसान की सदमे से मौत
काकोरी के कलिया खेड़ा गांव में लखनऊ विकास प्रधिकरण का लाल निशान देखकर किसान हिरालाल रावत की सदमे से मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। आक्रोशित परिजनों ने एलडीए अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी मिलते पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मृतक के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एलडी के अधिकारियों से फोन पर बात की और कहा कि आबादी क्षेत्र में आने वाले किसी भी मकान को नहीं गिराया जाएगा। गांव के लोगों को बेवजह परेशान करना बंद करें। उन्होंने परिवारजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मोहन भागवत के बयान पर सपा ने उठाए सवाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में जनसंख्या वृद्धि की कमी को लेकर गहरी चिंता जताई है। रविवार को उन्होंने यह बयान दिया कि भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) को वर्तमान 2.1 के स्थान पर कम से कम 3 होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि दर में कमी जारी रहती है, तो यह देश के भविष्य के लिए गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं। इस पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी और मोहन भागवत के बयान पर सवाल उठाए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर में BRO जवान ने की आत्महत्या
गोरखपुर जिले के जगदीशपुर कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) में कार्यरत सूबेदार विनय पासवान (33 वर्ष) ने शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विनय 15 दिन की छुट्टी पर घर आए थे और मणिपुर में तैनात थे। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन घरेलू विवाद के कारण सूबेदार ने आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

मुठभेड़ में 9 अंतर्जनपदीय चोरी के आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर के थाना नेवढ़िया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कर 9 अंतर्जनपदीय चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने गिरोह के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान, हथियार और चोरी के उपकरण बरामद किए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read