राहुल गांधी, रायबरेली के सांसद और विपक्ष के नेता, अपने हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने 15 जनवरी, 2025 को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था कि “भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य (Indian States) से लड़ रहे हैं।” इस बयान के बाद असम के गुवाहाटी में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।