यूपी@7 : राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, अंडरवाटर ड्रोन से लेकर स्निफर डॉग्स तक तैनात, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

UPT | UP Latest News

Jan 18, 2025 19:00

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का आज छठवां दिन है, और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें...

Mahakumbh Nagar News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ का आज छठवां दिन है, और लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को हुए पहले अमृत स्नान में साधु-संतों सहित लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन अमृत स्नान के रूप में मनाए जाएंगे।

महाकुंभ में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार दोपहर संगम में पवित्र स्नान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई और सूर्य को अर्घ्य दिया, साथ ही गंगा आरती भी की। इस अवसर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उनके साथ मौजूद थे। राजनाथ सिंह की यात्रा बमरौली एयरपोर्ट से शुरू हुई, जहां उन्हें मंत्री नंदी ने रिसीव किया। सुरक्षा को लेकर सेना ने किला घाट को घेर लिया और स्निफर डॉग्स व बम स्क्वायड के जरिए सुरक्षा जांच की गई। घाट और पानी के अंदर सुरक्षा कड़ी की गई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

ब्लिंकिट ने मेले में लगाया टेम्पररी स्टोर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है और लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। इस विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान, ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी एप ब्लिंकिट ने भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ब्लिंकिट ने यहां 100 वर्ग फुट का एक अस्थायी स्टोर लॉन्च किया है, जहां श्रद्धालुओं की जरूरत का सामान सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर किया जाएगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ के आयोजन में साधु संतों का सम्मान
महाकुंभ के भव्य आयोजन में देशभर से श्रद्धालु और साधु संत संगम नगरी पहुंचे हैं। इन साधु संतों ने इस आयोजन का श्रेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया और उन्हें भगीरथ की उपमा दी। साधु संतों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ की पहल और उनकी कृपा से ही महाकुंभ सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। उनका यह भी कहना है कि योगी ही एकमात्र मुख्यमंत्री हैं जो न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे विश्व के संतों और सनातनियों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। संगम तट पर साधु संत राम नाम का जाप कर रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के पीठाधीश्वर समेत 50 लोग आएंगे प्रयागराज
पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित सच्चो सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज फरवरी में भारत के प्रतिष्ठित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए 50 से अधिक अनुयायियों के साथ भारत आएंगे। वे संगम में पवित्र गंगा स्नान करेंगे और बाद में काशी की यात्रा करेंगे। साईं साधराम महाराज सिंधी समाज के आराध्य देव झूलेलाल की प्राकट्य स्थली रहड़की (सिंध) के प्रमुख हैं। उनका भारत आना सिंधी समाज के लिए गर्व और उत्साह का कारण है, और यह भारत-पाकिस्तान के सिंधी समाज के आपसी संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक माने जा रहे हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

कंधे पर शिव मूर्ति उठाए फरीदाबाद से महाकुंभ पहुंचे कवि
महाकुंभ में हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कवि अस्थाना का दृश्य प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कंधों पर भगवान शिव की विशाल मूर्ति उठाकर न केवल सनातन धर्म की महिमा का प्रचार किया, बल्कि युवाओं को भक्ति और परिवार के प्रति जागरूक किया। 2010 में उन्होंने यह संकल्प लिया था कि युवाओं को क्लबों और पार्टियों में समय व्यर्थ करने की बजाय भगवान की भक्ति और माता-पिता की सेवा के लिए प्रेरित करेंगे। कवि अस्थाना का मानना है कि यही जागरूकता सनातन धर्म को मजबूत बनाएगी और अगली पीढ़ी को सही दिशा में मार्गदर्शन करेगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में बम की सूचना से हड़कंप
महाकुंभ के सेक्टर-18 में बम की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां घंटों तक परेशान रही। जानकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के पास दोपहर करीब दो बजे कॉल आई थी, जिसमें सेक्टर-18 में बम होने की जानकारी दी गई थी। इसके कुछ समय बाद धमकी दी गई कि यहां विस्फोट हो सकता है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने जांच शुरू की। इस कॉल को एक प्रॉक्सी सर्वर के जरिए किया गया था, जिसे ट्रेस करने में पुलिस को देर रात तक समय लग गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read