मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए एसएचओ राजीव शर्मा ने पिस्टल निकाल ली। SHO बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाते नजर आए...
SHO ने महिला वोटरों पर तानी पिस्टल : कहा- चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा, अखिलेश ने की निलंबन की मांग
Nov 20, 2024 17:39
Nov 20, 2024 17:39
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में मतदान के बीच तनाव : दो पक्षों के बीच हुई झड़प, शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी किया पथराव
SHO ने महिलाओं पर तानी पिस्टल
SHO राजीव शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राजीव शर्मा वीडियो में महिलाओं को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। महिलाओं को हाथ में वोटर आईडी देखी जा रही है। पुलिस महिलाओं से आधा मीटर दूरी पर तैनात है। इसी बीच दो महिलाएं आगे आने की कोशिश कर रही हैं। राजीव शर्मा ने महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। सूचना मिलते ही SSP भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
अखिलेश यादव की निलंबन की मांग
इसी बीच अखिलेश यादव ने घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। अखिलेश ने लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
अखिलेश ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले, उपचुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा उपचुनाव को ईमानदारी से नहीं, बल्कि बेईमानी से जीतने की कोशिश कर रही है और प्रशासन पर दबाव बना रही है। अखिलेश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पुलिस को कहीं भी पहचान पत्र (ID) चेक करने की अनुमति नहीं है, लेकिन भाजपा इस नियम का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी सत्ता को बनाए रखने के लिए चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है।
मीरापुर सीट पर हुआ हंगामा
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बुधवार को मतदान शुरू होते ही कई स्थानों पर हंगामा और बवाल की घटनाएं देखने को मिलीं। गांव सीकरी में एक वर्ग के लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा था और पुलिस प्रशासन पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया। वहीं, काकरोली गांव में भी कुछ लोगों ने वोट डालने से रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जब पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और फोर्स ने लाठीचार्ज करके लोगों को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रित किया।