ऑथर Asmita Patel

Apple चलाने वालों के लिए काम की खबर : एक गलती से हो सकता है पूरा डाटा लीक, बचना है तो पढ़ें यह Tech Tips

UPT | Symbolic Photo

Nov 01, 2024 14:26

Apple यूजर्स को अपने iCloud खाते की सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करना चाहिए। इससे नए डिवाइस पर लॉगिन...

National News : Apple की क्लाउड स्टोरेज सेवा (iCloud) काफी उपयोगी है। यह iPhone, iPad और MacBook यूजर्स के लिए एक डिजिटल लॉकर की तरह काम करती है। जिससे वे किसी भी Apple डिवाइस से अपने फोटो, दस्तावेज और अन्य डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, iCloud में निजी डेटा की सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए गए हैं। जिनकी मदद से यूजर्स अपने iCloud को सुरक्षित रख सकते हैं।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें
Apple यूजर्स को अपने iCloud खाते की सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिव करना चाहिए। इससे नए डिवाइस पर लॉगिन करते समय एक छह अंकों का कोड उनके विश्वसनीय डिवाइस पर भेजा जाता है। यह अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के रूप में काम करता है और लॉगिन के लिए पासवर्ड के साथ इस कोड का होना आवश्यक है। सुनिश्चित करें कि सभी Apple डिवाइसेस पर iCloud सेटिंग्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू हो।

मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें
मजबूत पासवर्ड iCloud की सुरक्षा के लिए पहली पंक्ति की तरह है। इसमें ऐसे पासवर्ड का उपयोग करें। जो कैपिटल लेटर, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर के संयोजन के साथ हो। आसानी से अनुमानित होने वाले पासवर्ड, जैसे जन्मतिथि या साधारण शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें।

एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन को एक्टिव करें
Apple ने iCloud में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन के साथ जोड़ा है। जिससे यूजर्स का डेटा और भी अधिक सुरक्षित रहता है। इसे iCloud सेटिंग्स में जाकर चालू करें और अपने खाते में रीट्रीव कीज सेट करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर एक्सेस बहाल किया जा सके।

फिशिंग स्कैम से बचें
फिशिंग स्कैम का प्रयोग कर हैकर्स iCloud तक पहुंचने की कोशिश करते हैं। यह आमतौर पर फर्जी ईमेल या संदेश के रूप में होता है। जिसमें यूजर्स से उनकी Apple ID या 2FA कोड देने का अनुरोध किया जाता है। अनचाहे संदेशों के प्रति सतर्क रहें और किसी के साथ अपना लॉगिन क्रेडेंशियल या वेरिफिकेशन कोड साझा न करें।

अपने डिवाइसेस को नियमित रूप से अपडेट रखें
Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करणों में अक्सर सिक्योरिटी पैच जोड़ता है। ये अपडेट्स आपके डिवाइस को नई खामियों से सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं। इसलिए अपने iPhone, iPad और MacBook को नियमित रूप से अपडेट करें और सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस पर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो।

Also Read