उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Oct 31, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

यूपी में 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है, जिससे सरकारी कर्मचारी और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को दिवाली का एक और तोहफा मिला है। पहले, यह दिन कार्यदिवस था, लेकिन आज सरकार ने इस अवकाश की घोषणा की, जिससे सरकारी दफ्तर और स्कूल 1 नवंबर को बंद रहेंगे। यह निर्णय दिवाली के त्योहार के चलते लिया गया है, जो 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। प्रदेश में पहले से ही बेसिक स्कूलों के लिए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा की गई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दिवाली पर मेट्रो सेवा एक घंटे पहले होगी बंद
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी। मेट्रो लाइन के सभी टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10 बजे अंतिम ट्रेन के रूप में चलेगी। जबकि सामान्य दिनों में रात 11 बजे अंतिम ट्रेन सभी टर्मिनल के अंतिम स्टेशन से चलती है। दिवाली के त्यौहार के कारण 31 अक्टूबर (गुरुवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

दिवाली पर रेलवे ने खत्म किया मेगा ब्लॉक
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने गोरखपुर-गोंडा और गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के बीच चल रहे 14 दिन के मेगा ब्लॉक को समाप्त कर दिया है। इसके चलते, बरेली होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को मंगलवार से फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही, रूट बदलकर चलाई जा रही 14 ट्रेनों का संचालन भी सामान्य रूट पर शुरू हो गया है, जिससे यात्रियों को त्योहार के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी। मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें, जैसे 04032/31 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार और 04493/94 दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार-मुजफ्फरपुर और 05301/02 मऊ-आनंद विहार-मऊ त्योहार विशेष ट्रेनें निरस्त कर दी गई थीं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा-फरीदाबाद कनेक्टिविटी को मिला नया आयाम
फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) को 278 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा नहर के किनारे चार लेन वाली सड़क के निर्माण के लिए अपनी भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और यह काम बिना किसी भूमि मुआवजे के किया जाएगा। वर्तमान में फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए अधिकतर लोग आगरा नहर के साथ बनी टू-लेन सड़क का उपयोग करते हैं, क्योंकि बदरपुर बॉर्डर से होकर दिल्ली के रास्ते नोएडा जाना अत्यंत कठिन होता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। वर्तमान में मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए.) (720 सीट्स) एवं मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एम.सी.ए.) (270 सीट्स) भी दोनों मोड में ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान हो गयी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

नोएडा में बनेगी ‘अमेरिकन सिटी'
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) से एक महत्वपूर्ण खबर आई है कि अमेरिका के जाने-माने व्यवसायी और यूएस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे जॉन मैक्कैन उत्तर प्रदेश में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जॉन मैक्कैन की कंपनी ने 1000 एकड़ जमीन की मांग की है, जिस पर वह एक भव्य ‘अमेरिकन सिटी’ बसाने की योजना बना रहे हैं। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘वन ट्रिलियन यूएस डॉलर इकॉनमी’ के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 की परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब सेक्शन बी में छात्रों को विकल्प नहीं मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण पहले सेक्शन बी में 10 प्रश्न होते थे, जिनमें से केवल 5 का जवाब देना होता था। लेकिन अब सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में केवल 5 प्रश्न होंगे और सभी का उत्तर देना अनिवार्य होगा। जेईई मेन 2025 परीक्षा में दो सेक्शन होंगे: सेक्शन ए और सेक्शन बी। सेक्शन ए में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में से प्रत्येक विषय में 20-20 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। सेक्शन बी में प्रत्येक विषय में 5 प्रश्न होंगे, जिनका उत्तर देना अनिवार्य होगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read