उत्तराखंड में बड़ा हादसा : 150 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 6 घायल

UPT | Uttarakhand bus accident

Nov 04, 2024 13:54

कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने जानकारी दी कि बस दुर्घटना के दौरान कई यात्री खिड़कियों से बाहर गिर गए। बस किनाथ से रामनगर की ओर जा रही थी और खाई में गिरने से पहले एक पेड़ में फंस गई...

National News : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार (4 नवम्बर) को सुबह 8 बजे एक यात्री बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद घटना में 36 लोगों की जान गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। हादसा कूपी के पास हुआ, जहां बस में कुल 42 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

स्थानीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया
कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने जानकारी दी कि बस दुर्घटना के दौरान कई यात्री खिड़कियों से बाहर गिर गए। बस किनाथ से रामनगर की ओर जा रही थी और खाई में गिरने से पहले एक पेड़ में फंस गई। 



रेस्क्यू और इलाज की स्थिति
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम सल्ट और रानीखेत से मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक रिपोर्ट में 28 लोगों की मौके पर और 8 की अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर मामलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी भेजा जाएगा। 

सरकारी सहायता और जांच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए और पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को सस्पेंड कर दिया।

विशेषज्ञ टीम की नियुक्ति
एम्स से एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम हेलिकॉप्टर से रामनगर अस्पताल भेजी गई है, ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके।

Also Read