प्रयागराज में बिजली उपकेंद्र में लगी भीषण आग : ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, लापरवाही उजागर

UPT | ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझाते ग्रामीण और दमकल कर्मी

Nov 06, 2024 16:31

प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के बारा तहसील मुख्यालय के बगल में विद्युत उपकेंद्र में बिजली कर्मियों की बड़ी लापरवाही से अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई।

Short Highlights
  • बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई
  • फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया  
Prayagraj News : प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के बारा तहसील मुख्यालय के बगल में विद्युत उपकेंद्र में बिजली कर्मियों की बड़ी लापरवाही से अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग लगने से बारा तहसील में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल हो गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। तहसील कर्मियों ने बताया कि आए दिन इस ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलती रहती थी। इसकी शिकायत करने पर भी विद्युत उपकेंद्र की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज जो घटना हुई है। इसमें किसी की जान भी जा सकती थी।

ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
प्रयागराज जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर झांसी मिर्जापुर हाईवे पर बारा तहसील मुख्यालय के पीछे विद्युत उपकेंद्र के बड़े ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से तहसील कार्यालय और रिहायशी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों की मानें तो बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। 


3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची तब तक ग्रामीण अपने तरीके से आग बुझाने का प्रयास करते रहे। जैसे ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Also Read