नेत्रहीन माता-पिता को मिला खोया हुआ बच्चा : रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने 2 साल के मासूम को फतेहपुर से सकुशल बरामद किया

UPT | राजकीय रेलवे पुलिस के साथ दृष्टिहीन माता अपने बच्चे के साथ

Nov 06, 2024 23:41

प्रयागराज जंक्शन से 11 अक्टूबर को एक नेत्रहीन महिला का इकलौता बच्चा एफओबी नंबर 1 के पास से लापता हो गया था। माता पिता ने बच्चे के खोने की शिकायत रेलवे पुलिस से की थी।

Prayagraj News : प्रयागराज जंक्शन से 11 अक्टूबर को एफओबी नंबर 1 के पास से एक नेत्रहीन महिला का इकलौता बच्चा लापता हो गया था। माता-पिता ने बच्चे के लापता होने की शिकायत रेलवे पुलिस से की थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस बल की संयुक्त टीम ने प्रयागराज से लापता हुए 2 वर्षीय बच्चे को फतेहपुर से सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्चे के मिर्जापुर जिले में रहने वाले अंधे माता-पिता बच्चे को पाकर खुश हुए और उन्होंने रेलवे पुलिस बल को धन्यवाद दिया।

ट्रेन का इंतजार करते माता -पिता को आ गई थी नींद
मिर्जापुर निवासी धर्मेंद्र गुप्ता और उनकी नेत्रहीन पत्नी किसी काम से प्रयागराज आए थे। इस दौरान एफओबी नंबर एक के पास ट्रेन का इंतजार करते समय माता-पिता सो गए। इस दौरान उनका बच्चा उनसे बिछड़ गया और सिविल लाइंस साइड लैंडिंग के पास चला गया। उसके बाद एक लड़का बच्चे को उठाकर ई-रिक्शा में अपने साथ ले गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद ई-रिक्शा चालक से पता चला कि उसने बच्चे और लड़के को बस स्टैंड पर छोड़ दिया था। बस स्टैंड का सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर उक्त लड़का बच्चे के साथ बैठा नहीं दिखा। जिसके बाद दुकानदारों, भिखारियों, बस कंडक्टर से पूछताछ करने पर पता चला कि वह व्यक्ति बच्चे को लेकर कानपुर की ओर गया है।

 
रेलवे पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया
उसके बाद कानपुर जाने वाली ट्रेनों की सूची बनाकर जांच की गई। जिसमें रोडवेज टिकट के आधार पर खागा फतेहपुर में जांच की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर बच्चे के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। जिसमें पता चला कि फतेहपुर के एक मानसिक रूप से बीमार युवक के पास 2 साल का बच्चा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह बच्चा उनके पास कहां से आया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। उसके बाद रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम वहां पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का मौका : आरआरसी प्रयागराज ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की, 10वीं पास के लिए अवसर
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे एफआर कैमरे : महाकुंभ में चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी नजर, दिसंबर के अंत तक होगा लगाने का काम पूरा

Also Read