इविवि में शुरू होगा प्रो. केके भट्टाचार्य पदक : एलएलबी टॉपर को मिलेगा सम्मान, पूर्व छात्र ने दिया दो लाख रुपये का योगदान

UPT | Allahabad University

Aug 04, 2024 15:19

विश्वविद्यालय अब प्रतिवर्ष तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रो. केके भट्टाचार्य पदक से सम्मानित करेगा। यह अनूठी पहल पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय...

Short Highlights
  • सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रो. केके भट्टाचार्य पदक से सम्मानित किया जाएगा
  • पूर्व प्रोफेसर और उनके पुत्र ने इविवि को दो लाख रुपये का योगदान भी दिया है
Prayagraj News : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक नई परंपरा की शुरुआत होने जा रही है। विश्वविद्यालय अब प्रतिवर्ष तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रो. केके भट्टाचार्य पदक से सम्मानित करेगा। यह अनूठी पहल पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर उदय राज राय और उनके पुत्र, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सलिल राय द्वारा की गई है। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए विश्वविद्यालय को दो लाख रुपये का योगदान भी दिया है।

गुरु की स्मृति को जीवंत रखने की अनोखी पहल
बता दें कि यह पदक प्रो. उदय राज राय के शिक्षक रहे प्रो. केके भट्टाचार्य के सम्मान में स्थापित किया जा रहा है। प्रो. भट्टाचार्य ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया था और उन्होंने प्रो. उदय राज को पढ़ाया था। अपने गुरु की स्मृति को जीवंत रखने के लिए प्रो. उदय राज ने यह पहल की और विश्वविद्यालय प्रशासन से इस पदक को स्पॉन्सर करने की इच्छा व्यक्त की थी।



विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वीकार किया प्रस्ताव
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह पदक विशेष रूप से एलएलबी कोर्स में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र को प्रदान किया जाएगा। यह न केवल छात्रों को उत्कृष्टता के लिए प्रोत्साहित करेगा, बल्कि प्रो. केके भट्टाचार्य के योगदान को भी याद रखने का एक माध्यम बनेगा।

ये भी पढ़ें - काशी विश्वनाथ मंदिर : मंगला आरती के लिए नई व्यवस्था, सावन में श्रद्धालुओं को मिलेगी कैंसिल टिकटों की सुविधा

Also Read