ठंड में राहत : सीएम योगी ने महाकुंभ मेले में देर रात बांटे कंबल, श्रद्धालुओं में छाई खुशी, आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

UPT | कंबल बांटते सीएम योगी आदित्यनाथ

Jan 10, 2025 10:15

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा प्रयागराज में जारी है। इस दौरान सीएम ने देर रात महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आश्रय स्थलों में पहुंच कर श्रद्धालुओं को कंबल वितरण का कार्य किया।

Prayagraj News : संगम नगरी में महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात मेले क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेले में बने अस्थायी आश्रय स्थलों में ठहरे श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनकी जरूरतों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

कंबल वितरण का कार्य
मुख्यमंत्री योगी ने इस ठंड के मौसम में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आश्रय स्थलों में ठहरे लोगों के बीच कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि उनकी आस्था और अनुभव को सुकूनदायक बनाया जा सके।

श्रद्धालुओं से संवाद
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से उनकी यात्रा और सुविधाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने उनसे यह जानने की कोशिश की कि कहीं किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की और कहा कि वे खुद उनके बीच आकर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं, यह प्रेरणादायक है।

अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। साथ ही, ठंड के मौसम में अतिरिक्त कंबल और हीटर जैसी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां तेज
महाकुंभ मेला 2025 को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसीलिए, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, और अन्य बुनियादी ढांचों को लेकर सरकार ने व्यापक योजनाएं बनाई हैं।

मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ मेला भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है कि इस आयोजन को पूरी दुनिया में सबसे अच्छा अनुभव बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की हर समस्या को प्राथमिकता से सुलझाया जाए।

Also Read