प्रयागराज पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ : संगम में लगाई डुबकी, बोले-इसी जमुना जी में तैराकी सीख रहा हूं

UPT | मोहम्मद कैफ ने संगम में लगाई डुबकी

Dec 29, 2024 20:03

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ रविवार को अपने गृहनगर प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

Prayagraj News : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ रविवार को अपने गृहनगर प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने संगम में स्नान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में वह संगम में तैराकी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीख रहा हूं। बता दें कि मोहम्मद कैफ का जन्म एक दिसंबर 1980 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेला है। भारत के लिए खेले 13 टेस्ट में उन्होंने एक शतक के साथ 624 रन बनाए। वहीं, 125 वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2753 रन बनाए। 

Also Read