महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी : सोशल मीडिया पर 1000 लोगों को मारने का ऐलान, एक्शन में पुलिस

UPT | महाकुंभ में मिली बम ब्लास्ट की धमकी

Jan 01, 2025 14:44

महाकुंभ से पहले एक व्यक्ति ने बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नसर पठान नाम की ID से पोस्ट किया गया था। धमकी में कहा गया कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा...

Prayagraj News : महाकुंभ से पहले एक व्यक्ति ने बम ब्लास्ट करने की धमकी दी है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नसर पठान नाम की ID से पोस्ट किया गया। धमकी में कहा गया कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा और 1000 हिंदुओं की जान जाएगी। इस पोस्ट को विपिन गौर नामक व्यक्ति ने री-ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग पहुंचने वाले हैं, जिससे इस धमकी की गंभीरता और बढ़ रही है।

पोस्ट में ये दी गई धमकी
दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट में अपशब्दों के साथ लिखा गया है कि ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। इंशा अल्लाह। कुंभ मेला हो रहा है। हम सबको देखो। कम से कम 1000 लोग मरेंगे। ऐसा ब्लास्ट होगा। अल्लाह इज ग्रेट। यह पोस्ट जिस ID से की गई, उसके बायो में यह लिखा था कि वह एक कट्टर मुस्लिम है और उसे मुस्लिम होने पर गर्व है। पुलिस इस ID को बनाने वाले नंबर और ईमेल की जानकारी जुटा रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। विपिन गौर ने 31 दिसंबर को इस पोस्ट की सूचना यूपी-112 मुख्यालय को दी।



धमकी के बाद पुलिस अलर्ट
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी भेजी। इसके बाद, लखनऊ के यूपी-112 मुख्यालय ने एक लेटर जारी किया जिसमें इस मामले के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। यह लेटर अरविंद कुमार नैन, ऑपरेशन कमांडर द्वारा जारी किया गया।

कई पुलिस अधिकारियों को भेजी गई कॉपी
इस मामले में पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा), अपर पुलिस महानिदेशक ATS, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ को कॉपी भेजी गई है। इन सभी अधिकारियों को इस धमकी की जांच और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

आतंकी पन्नू ने भी दी थी धमकी
इससे पहले, खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने महाकुंभ पर हमले की धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस संगठन के नेता पन्नू ने पीलीभीत में तीन खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की बात की थी। पन्नू की ओर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें महाकुंभ की प्रमुख स्नान तिथियों - 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को हमले की धमकी दी गई। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा- ये विवाद उत्पन्न का प्रयास
वहीं इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अगर पन्नू महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करता है, तो उसे वहां से खदेड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के उकसाने वाले बयान समाज में विभाजन उत्पन्न करने के प्रयास हैं, जो बिल्कुल गलत हैं। महंत रवींद्र पुरी ने यह भी कहा कि महाकुंभ में सिख और हिंदू दोनों ही मिलकर एकजुट होते हैं और इस प्रकार के विवादों का कोई स्थान नहीं है।

कब से शुरू हो रहा महाकुंभ
गौरतलब है कि महाकुंभ 13 जनवरी, 2025 से औपचारिक रूप से शुरू होगा और यह मेला 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा। इस बार मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेला क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें 56 पुलिस थाने और 144 चौकियां स्थापित की गई हैं। सुरक्षा बलों की संख्या को बढ़ाकर 18,479 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 1,378 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इनमें 1,158 सशस्त्र पुलिसकर्मी, 146 घुड़सवार पुलिसकर्मी, 340 जल पुलिस और 510 एलआईयू जवान शामिल हैं। इसके अलावा, 13,965 होम गार्ड्स की भी तैनाती होगी। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : संतों और श्रद्धालुओं के सम्मान में हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा, मुख्य स्नान पर लागू नहीं होगा प्रोटोकॉल

Also Read