महाकुंभ 2025 : मेले के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आरपीएफ ने किया विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

UPT | प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनिंग करते तैनात जवान

Dec 31, 2024 18:54

महाकुंभ मेले के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने प्रयागराज जंक्शन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।

Prayagraj News : महाकुंभ मेले के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने प्रयागराज जंक्शन पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का संचालन रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज जंक्शन के थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में आई.जी ए.एन सिन्हा और वरिष्ठ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित के मार्गदर्शन में 700 से अधिक जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।

आरपीएफ का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय गृह में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज जंक्शन के निदेशक वी.के द्विवेदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ज़ीशानुल हक ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, और इसे प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम द्वारा संचालित किया गया।

सीपीआर और प्राथमिक उपचार
प्रशिक्षण में सुरक्षा बल के जवानों को जीवन रक्षक तकनीकों जैसे कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन (सीपीआर), चोकिंग (आस्फिक्सिया से बचाव) और अन्य प्राथमिक उपचार विधियों के बारे में जानकारी दी गई। विशेष रूप से महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए ब्रेन हैमरेज और हृदयाघात से बचाव की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया।



थाना प्रभारी का संदेश
थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकालीन स्थितियों में श्रद्धालुओं को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस प्रशिक्षण को महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अहम कदम बताया और जवानों से इस कार्य में तत्परता से योगदान देने की अपील की।

महाकुंभ में सुरक्षा का भरोसा
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के नीतीश शुक्ला, सैयद मोहम्मद अनस, अर्शी खान, ज़ाकिर खान, और शिवम् दुआ (सोनी मैक्स स्टूडियो के यासिर असगर) सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। महाकुंभ मेले के विशाल आयोजन में सुरक्षा और स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा का विश्वास हो।

Also Read