नेपाल में चमके प्रयागराज के लाल : कबड्डी प्रतियोगिता में भारत की शानदार जीत, एशियन गेम्स में चयन, अब स्वर्ण पदक पर नजर

UPT | नेपाल में जीतकर लौटे खिलाड़ी।

Jan 07, 2025 17:14

नेपाल के पोखरा में 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक आयोजित जूनियर कंबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। यह सफलता भारतीय खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम रही।

Prayagraj News : नेपाल के पोखरा में 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक आयोजित जूनियर कंबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भारत की टीम ने कई मजबूत टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में भारत ने 30-24 के स्कोर से विरोधी टीम को मात देकर खिताब जीता।    प्रयागराज के लाल का योगदान  प्रतियोगिता में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी रोम, राज और सक्षम ने अहम भूमिका निभाई। रोम ने अपनी शानदार रणनीति और प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। वहीं राज और सक्षम को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। इन खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल ने न केवल भारत की जीत में योगदान दिया, बल्कि प्रयागराज का नाम भी रोशन किया।   भव्य स्वागत और सम्मान समारोह  भारत लौटने पर इन खिलाड़ियों का प्रयागराज में भव्य स्वागत किया गया। ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष बहु प्रगति सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को फूल मालाएं पहनाकर उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया।    खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील  समारोह के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से प्रेरणा की अपील की, उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। इनकी उपलब्धियां युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करेंगी और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगी। इस शानदार प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी एशियन गेम्स के लिए चुना गया है। अब इनकी नजरें एशियन गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर टिकी हैं।   प्रयागराज के गौरव का भविष्य उज्ज्वल  कबड्डी क्लब के अध्यक्ष कमलेश प्रताप तिवारी और प्रयागराज महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस सफलता से न केवल प्रयागराज, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस हुआ है। खिलाड़ी सम्मान रोम को "मैन ऑफ द सीरीज राज और सक्षम "बेस्ट प्लेयर" अगला लक्ष्य: एशियन गेम्स, ऑस्ट्रेलिया यह सफलता भारत के युवा खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा का जीता-जागता उदाहरण है।  

ये भी पढ़े : UP News : ऑटो एक्सपो 2025 : चीनी कंपनी BYD भारत में दिखाएगी अपना जलवा, लॉन्च करने वाली है अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार

Also Read