महाकुंभ 2025 : संतों ने दिया एकता का संदेश, बोले- मतभेद है मनभेद नहीं, सभी अखाड़े मिलकर करेंगे काम

UPT | अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी जी के साथ बैठक करते अन्य अखाड़ों के संत

Nov 18, 2024 15:13

प्रयागराज में बड़ा उदासीन अखाड़े में भूमि आवंटन को लेकर सभी 13 अखाड़ों की बैठक की गई। अखाड़ा परिषद की यह बैठक महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

Short Highlights
  • एडीएम महाकुंभ में त्रिवेणी मार्ग पर उपलब्ध जमीन में कुछ जमीन बढ़ाकर आवंटन का दिया आश्वासन 
  • इसके अलावा अखाड़ों को अतिरिक्त सुविधा दिए जाने की मांग भी मान ली गई है 
  • बैठक के बाद संत महात्मा महाकुंभ में जमीन आवंटन के लिए हुए रवाना  
  • अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा- सीएम योगी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखेंगे
Prayagraj News : प्रयागराज में सोमवार को बड़ा उदासीन अखाड़े में भूमि आवंटन को लेकर सभी 13 अखाड़ों की बैठक की गई। अखाड़ा परिषद की यह बैठक महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई सकारात्मक चर्चा से सभी अखाड़ों ने जमीन आवंटन को लेकर सहमति जताई। एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने यह भरोसा दिलाया कि त्रिवेणी मार्ग पर उपलब्ध जमीन में कुछ बढ़ोतरी कर आवंटन किया जाएगा। साथ ही, संत महात्माओं की मांगों पर विशेष सुविधाएं देने की भी सहमति बनी।

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने जताया सीएम योगी पर भरोसा 
इस बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा जताते हुए कहा कि 2025 का महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा। भूमि आवंटन के लिए की गई बैठक को सकुशल पूरा कर लिया गया है। सभी 13 अखाड़े के संत मेला अधिकारी की बात से संतुष्ट है। मेला प्रशासन इस बार सभी अखाड़ों को सुख सुविधाओं में वृद्धि करते हुए उनको बढ़ी जमीन आवंटन करेगा। अखाड़ों के मतभेद पर उन्होंने स्पष्ट किया कि अखाड़ों के बीच मतभेद संभव नहीं हैं, हम सब एक परिवार के लोग हैं। कभी-कभी आपस में खींचतान हर जगह होती है। लेकिन महाकुंभ की तैयारी के लिए सभी अखाड़े एकजुट होकर कार्य करेंगे।


महानिर्वाणी अखाड़े के महंत बोले- मतभेद है मनभेद नहीं 
वहीं दूसरी तरफ महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत यमुना पुरी ने भी बैठक में हिस्सा लिया और एकता के संदेश को बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे उदासीन अखाड़े के निमंत्रण पर उपस्थित हुए थे और सभी अखाड़े महाकुंभ के आयोजन में एक साथ मिलकर काम करेंगे। सभी अखाड़े मेला प्रशासन की बात से संतुष्ट हैं।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : रोडवेज स्टैंड पर मिलेंगे स्मार्ट कुली, श्रद्धालुओं को मिलेगा 'फील गुड' अनुभव

2025 के कुंभ को देखते हुए ज्यादा संत महात्मा प्रयागराज आएंगे जिसके लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी। इसको लेकर मेला प्रशासन ने उन लोगों की बात मान कर जमीन में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इसके साथ ही मेला प्रशासन की तरफ से अखाड़ों को मिलने वाली सुख सुविधाओं को भी बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है। अखाड़ों के मतभेद पर महंत यमुना पूरी ने कहा कि हर घर में 5 से 10 आदमी होते हैं। कहीं न कहीं कुछ मतभेद उत्पन्न होते हैं। हमारे यहां मतभेद हो सकते हैं। मनभेद किसी से नहीं है। हम सब एक होकर महाकुंभ को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : संगम तट पर पहुंचा लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर का 150 जोड़ा, श्रद्धालुओं को मिलेगी बर्ड साउंड थेरेपी की सौगात

Also Read