केरल के तिरुवनंतपुरम से आए नारायण स्वामी, जिन्हें स्वर्णिम बाबा के नाम से जाना जाता है, अपने शरीर पर छह किलो से अधिक सोने के आभूषण धारण करते हैं। गले से लेकर कमर तक सोने से सजे इन बाबा को 24 जनवरी को निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर का पद प्राप्त होगा...