सावन का दूसरा सोमवार : सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था

UPT | दर्शन करते श्रद्धालु

Jul 29, 2024 20:24

प्रतापगढ़ में सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में शिवभक्तों में सुबह से ही बाबा के चरणों में मत्था टेकने के लिए आस्था की...

Pratapgarh news : प्रतापगढ़ में सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम में शिवभक्तों में सुबह से ही बाबा के चरणों में मत्था टेकने के लिए आस्था की उमंग में देखने को मिली। देर शाम तक कांवडिएं तथा शिवभक्त बाबा घुइसरनाथ जी के ज्योतिर्लिंग पर जल तथा दुग्धाभिषेक करते रहे। वहीं मंदिर परिसर में जगह जगह रूद्राभिषेक में भी भक्त भगवान भोलेनाथ की अर्चना करते दिखे। मंदिर में सुबह पट खुला तो हजारों की संख्या में पंक्तिबद्ध खड़े श्रद्धालु हर हर महादेव के जयघोष में आनंदित हो उठे। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में हुई बाबा के भव्य श्रृंगार के मध्य आरती दर्शन को भी श्रद्धालु बेताब दिखे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक दूसरे सोमवार को सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान घुइसरनाथ जी के दर्शन पूजन किया।

सुरक्षा के लिए किए गए कड़े इंतजाम
प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख के लिए एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा तथा सीओ रामसूरत सोनकर, सांगीपुर एसओ मनीष त्रिपाठी के साथ पुलिस व पीएसी के जवानों की मुस्तैदी में डटे रहे। रविवार की देर शाम जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने भी कांवड़िया श्रद्धालुओं से जुड़े सुरक्षा प्रबन्धों का औचक जायजा लिया। मंदिर परिसर में तिरूपति बाला जी महराज, मां दुर्गा, श्रीरामजानकी, श्री गणपति, हनुमानजी महराज, विष्णु लक्ष्मी, भगवान कार्तिकेय, द्वारिकाधीश के भी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने अक्षत, पुष्प, दूध, दही तथा पंचमेवा का भोग लगाया।

डीजे की धुन पर जमकर थिरके कांवरिएं
मुख्य मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को सई तट पर जलधारा में विराजे भगवान शिव की भव्य प्रतिमा को भी निहारते देखा गया। धाम में रविवार की शाम से ही कांवडिया श्रद्धालुओं का जत्था डीजे की धुन पर थिरकते देखा गया। सुबह कांवडिया श्रद्धालुओं ने गंगा सागर में स्नान कर बाबा को जल चढ़ाया। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा धाम में प्रशासनिक अनुमान से अधिक शिवभक्तों की भीड़ भी दिखी।

Also Read