Jan 16, 2025 16:45
https://uttarpradeshtimes.com/prayagraj/prayagraj-mahakumbh-2025-live-update-amrit-snan-sadhu-sant-61254.html
अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा...
16:44 pm, 16 जनवरी 2025
संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित इस महाकुंभ में 10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। इन प्रतिनिधियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अनुभव किया। प्रतिनिधिमंडल ने संगम क्षेत्र में स्थित विभिन्न अखाड़ों का दौरा किया, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की और महाकुंभ के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को समझा। साधु-संतों ने उन्हें भारतीय परंपराओं, अखाड़ों की भूमिका और महाकुंभ की प्राचीन धरोहर के बारे में जानकारी दी।
----------------------------------------
14:59 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ में तीन दिन प्रवास के बाद, एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल अचानक प्रयागराज से वापस लौट गईं। उनके लिए 92 साल बाद प्रयागराज से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान रवाना हुई, जो उन्हें भूटान ले गई। उनके यात्रा कार्यक्रम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था और इस बारे में केवल कुछ अधिकारियों को ही जानकारी थी।
----------------------------------------
14:47 pm, 16 जनवरी 2025
प्रयागराज में इस समय धूप खिली हुई है, जबकि सुबह यहां घना कोहरा था। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजे मौसम अपडेट के अनुसार, वर्तमान तापमान 16.4°C है। सूर्यास्त शाम 5:35 बजे और चंद्रोदय रात 7:58 बजे होगा। 15 जनवरी को मौसम की बात करें तो, न्यूनतम तापमान 10.8°C और अधिकतम तापमान 14.4°C दर्ज किया गया था।
----------------------------------------
14:42 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ के अवसर पर गुरुवार को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना प्रयागराज का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय समीक्षा करेंगे। इसके लिए विभाग द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरेश खन्ना अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को दोपहर 3 बजे सबसे पहले सेक्टर दो के त्रिवेणी मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचेंगे, और फिर वहां से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को, वह जन प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद, सुबह 10 बजे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
----------------------------------------
14:34 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के संदर्भ में गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे महाकुंभ में भाग लेने का अवसर मिला है। आज दोपहर 2:30 बजे मेरा कार्यक्रम होगा। 144 साल बाद जो महाकुंभ आयोजित हो रहा है, उसमें मुझे अपनी आवाज़ देने का मौका मिल रहा है। मेरी यही कामना है कि सभी के जीवन में खुशियाँ और मुस्कान आए।"
----------------------------------------
12:56 pm, 16 जनवरी 2025
यूएई की सैली एल अजाब ने इस आयोजन को अद्भुत बताते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। यहां हर पहलू को बहुत ही व्यवस्थित और खास तरीके से संभाला गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सरकार ने सभी व्यवस्थाओं को बेहद प्रभावी तरीके से पूरा किया है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | Sally El Azab from UAE says, "I am coming from the Middle East to India...It is a wonderful event. It is the largest religious gathering in the world...Here, everything is well organised to another level. The police are there… https://t.co/VcNtphFR7I pic.twitter.com/8B8rbc2KuI
— ANI (@ANI) January 16, 2025
----------------------------------------
12:40 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक पूरी तरह से बुक हो चुकी है। अगर आप अब बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको फरवरी के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा। यहां दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स रूम बुक करने पर 16,200 रुपये का खर्च आएगा, जबकि विला बुक करने के लिए 20,000 रुपये चुकाने होंगे।
----------------------------------------
12:34 pm, 16 जनवरी 2025
24 जनवरी को महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। वे तीन दिनों तक कथा करेंगे और 'हिंदु बचाओ-हिंदुस्तान बचाओ' का संदेश देंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगाया जाएगा, जहां श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
----------------------------------------
12:30 pm, 16 जनवरी 2025
दिल्ली से प्रयागराज आने वाली फ्लाइट्स का किराया 21% तक बढ़ गया है। यात्रा पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपये था, वहीं अब यह लगभग 6 गुना बढ़कर 17,796 रुपये हो गया है।
----------------------------------------
12:20 pm, 16 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ से रात की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली हैं।
प्रयागराज : महाकुंभ से रात की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली हैं। इन तस्वीरों में त्रिवेणी संगम और महाकुंभ मेला रात की रोशनी में शानदार दिखाई दे रहा है।#Prayagraj #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/bQCvok2Txz
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 16, 2025
----------------------------------------
12:11 pm, 16 जनवरी 2025
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। 24 जनवरी के बाद, कटरा वैष्णोदेवी से दूसरी और तीसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन क्रमशः 7 और 14 फरवरी को रवाना होंगी।"
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया," स्पेशल ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। 24 जनवरी के बाद कटरा वैष्णोदेवी से दूसरी और तीसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन क्रमशः 7 और 14 फरवरी को रवाना होगी" pic.twitter.com/so6yJrFzLa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------
12:02 pm, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ मेले को लेकर गायक कैलाश खेर ने कहा, "महाकुंभ और संगम की चर्चा हर ओर हो रही है। बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है और यह उत्सव ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है। यह आज के लोगों के लिए पहला और आखिरी अवसर है। 144 सालों बाद जो संयोग बना है, वह सचमुच अद्भुत है। भारत ही एक ऐसी सभ्यता है जहां हमारे जीवन के तरीके में एक पूरा विज्ञान समाहित है। यहां के मानवीय मूल्य हमें मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं। प्रकृति हमें पालन-पोषण देती है और हम भी उसकी देखभाल करते हैं।"
#WATCH मुंबई: महाकुंभ मेले पर गायक कैलाश खेर ने कहा, "महाकुंभ संगम की चारों ओर चर्चा चल रही है। चारों ओर से बड़ों का आशीर्वाद मिल रहा है। ये उत्सव ऐतिहासिक है। ये आज के लोगों के लिए पहला और आखिरी उत्सव है। 144 सालों बाद जो संयोग बना है ये बहुत अद्भुत है... भारत ही एक ऐसी सभ्यता… pic.twitter.com/Z0SRb4VEYF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------
11:59 am, 16 जनवरी 2025
महाकुंभ में ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसके बारे में निदेशक नितेश धवन ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, "भारत सरकार के MSME मंत्रालय के तहत कार्यरत खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 जनवरी को शाम 4 बजे 'खादी उत्सव' के नाम से किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में कुल 152 स्टॉल लगाए गए हैं और देशभर के 20 राज्य इसमें भाग ले रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रदर्शनी पर निदेशक नितेश धवन ने बताया, "भारत सरकार के MSME मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन किया है। खादी उत्सव के नाम से इसका उद्घाटन 17… pic.twitter.com/flTrvHIrJe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------
11:50 am, 16 जनवरी 2025
45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 6 करोड़ से अधिक भक्तों ने भाग लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पर्व पर करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी।
#WATCH प्रयागराज: 45 दिवसीय महाकुंभ के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में 6 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई थी। pic.twitter.com/NmiHEvzzGH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
----------------------------------------
11:46 am, 16 जनवरी 2025
दुनिया भर के उद्योगपति और वैश्विक हस्तियां कुंभ में पुण्य अर्जित करने और सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी आस्था प्रकट कर रही हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कुंभ मेले में 'कैम्पा आश्रम' स्थापित कर रही है। इन विश्राम स्थलों में श्रद्धालुओं को ठहरने और जलपान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, कंपनी तीर्थयात्रियों के मार्गदर्शन के लिए मेला क्षेत्र में स्पष्ट और उपयोगी दिशासूचक बोर्ड भी लगा रही है। रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा कि इस महापर्व में सेवा देना कंपनी के लिए सौभाग्य की बात है।
----------------------------------------
11:44 am, 16 जनवरी 2025
10 देशों से आई अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां उनका स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां इनका स्वागत किया गया। pic.twitter.com/UompTpf8hJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
----------------------------------------
Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज चौथा दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। मंगलवार को आयोजित पहले अमृत स्नान में साधु-संतों के साथ लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी में शामिल हुए। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।