🔴महाकुंभ 2025 Live : पौष पूर्णिमा पर सुबह 9:30 बजे तक साठ लाख लोगों ने किया स्नान, पीएम मोदी ने जताई खुशी

UPT | महाकुंभ का पहला स्नान पर्व

Jan 13, 2025 11:39

प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से पौष पूर्णिमा पर पहले स्नान के साथ महाकुंभ का श्रीगणेश हो गया है। कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे। इसमें से पहला शाही स्नान 13 जनवरी को और दूसरा दूसरा अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा...

11:36 am, 13 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं।


----------------------------------------

10:47 am, 13 जनवरी 2025
एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि एक लड़की खो गई है। वह प्रयागराज में एक छात्रावास में रहती है। हमने उसकी मदद की और उसे गंतव्य तक पहुंचाया।

 

#WATCH | Prayagraj, UP: #MahaKumbhMela2025🕉️| SSP Kumbh, Rajesh Dwivedi says "We got the information that a girl was lost. She stays in a hostel here in Prayagraj. We helped her and took her to the destination." pic.twitter.com/K0a10SVoYm

— ANI (@ANI) January 13, 2025
----------------------------------------

10:06 am, 13 जनवरी 2025
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे प्रयागराज, अमित द्विवेदी ने बताया- क्या है प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का मतलब? पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार, सुनिए...

 

लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे प्रयागराज, अमित द्विवेदी ने बताया- क्या है प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का मतलब? पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार, सुनिए... @narendramodi @myogiadityanath @MahaaKumbh #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #महाकुंभ_2025_प्रयागराज pic.twitter.com/HPAfdB2oEF

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 13, 2025
----------------------------------------

10:01 am, 13 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है। हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है।

 

#WATCH प्रयागराज: #MahaKumbh2025 पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है... भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है... हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है..." pic.twitter.com/sZwCygDvLk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

10:00 am, 13 जनवरी 2025
शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का माला पहनाकर स्वागत किया और उनसे शहर तथा संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। इससे पूर्व, प्रयागराज नगर निगम द्वारा फायर ब्रिगेड चौराहे से स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया गया।

----------------------------------------

09:54 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ में स्नान करने आए मुंबई के लोगों की सनातन बोर्ड गठन करने की मांग।

 

महाकुंभ में स्नान करने आए मुंबई के लोगों की सनातन बोर्ड गठन करने की मांग@MahaaKumbh #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #महाकुंभ_2025_प्रयागराज #महाकुंभ2025 pic.twitter.com/hN7RiXJe21

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 13, 2025
----------------------------------------

09:40 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के दौरान आज सुबह 9:30 बजे तक साठ लाख लोगों ने स्नान किया।

 

महाकुंभ को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पौष पूर्णिमा पर सुबह 9.30 बजे तक साठ लाख ने किया स्नान@MahaaKumbh #महाकुंभ_2025_प्रयागराज #महाकुंभ2025 #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #महाकुंभ pic.twitter.com/IWCgq6ZmbJ

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 13, 2025
----------------------------------------

09:33 am, 13 जनवरी 2025
प्रयागराज ADG भानु भास्कर ने कहा, 'मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं। जहां स्नान हो रहा है वहां पर पूरे पुलिस बंदोबस्त हैं। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं भी कोई समस्या नहीं है। जहां भी कोई छोटी घटना घट रही है, तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर कार्रवाई कर रही है।'

 

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: ADG भानु भास्कर ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं... जहां स्नान हो रहा है वहां पर पूरे पुलिस बंदोबस्त हैं... सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं भी कोई समस्या नहीं है... जहां भी कोई… pic.twitter.com/mpcPVgGrxY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

08:49 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ के शुभारंभ पर पीएम मोदी बोले- पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।

 

पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा…

— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2025
----------------------------------------

08:49 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के दौरान आज सुबह 7:30 बजे तक पैंतीस लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।

----------------------------------------

08:46 am, 13 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए घोड़ा-माउंटेड पेट्रोल  तैनात किए हैं। प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान ये घुड़सवार पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगातार गश्त करेंगे।

----------------------------------------

08:14 am, 13 जनवरी 2025
भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कीं, जब वे कुंभ और महाकुंभ के अवसर पर अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ प्रयागराज आया करते थे। साथ ही, उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की।

 

#WATCH | #MahaKumbh2025, प्रयागराज | भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां गाईं, जब वे कुंभ और महाकुंभ के दौरान अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ प्रयागराज आया करते थे।

कृष्णानंद राय ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की। pic.twitter.com/jyrqs3Mskt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

08:04 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारी की है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 7000 विशेष बसें संचालित की हैं। इसके साथ ही, शहर में भीड़भाड़ कम करने और श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र तक आसानी से पहुंचाने के लिए 350 शटल बसें उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्य स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बस सेवाओं को पूरी तरह मुफ्त रखने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालु इन शटल बसों में बिना कोई किराया दिए सफर कर सकते हैं।

 

----------------------------------------

07:53 am, 13 जनवरी 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए पौष पूर्णिमा की बधाई दी और महाकुंभ के शुभारंभ की जानकारी दी।

पौष पूर्णिमा की बधाई।

विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।

अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025
----------------------------------------

07:34 am, 13 जनवरी 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु।
 

#WATCH | प्रयागराज: #MahaKumbh2025 में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है... मुझे भारत से प्यार है..." pic.twitter.com/vgljZzbc9M

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

07:30 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्रित हो रहे हैं। इस बीच सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे हैं। प्रयागराज में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

----------------------------------------

06:55 am, 13 जनवरी 2025
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे। जितेश ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं। व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए।
 

#WATCH प्रयागराज: मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे।

जितेश ने कहा, "...इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का… pic.twitter.com/Adp6ZpMFbe

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

06:26 am, 13 जनवरी 2025
शाही स्नान के अवसर पर विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र डुबकी लगाई।
 

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है।

इस अवसर पर विदेशी श्रद्धालुओं के एक समूह ने भी पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/cqG2LlpQZo

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2025
----------------------------------------

06:23 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के लिए मेले के क्षेत्र में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें प्रमुख स्थानों पर तैनात हैं। संगम क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न घाटों और मार्गों पर सुरक्षा बल सतर्क हैं।
 

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RAF, पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/UEl1ILGuC8

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

06:22 am, 13 जनवरी 2025
पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो गया है। विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करते हुए पुण्य अर्जित किया।
 

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है। pic.twitter.com/Uy1sMpOOf2

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

06:15 am, 13 जनवरी 2025
तीर्थराज प्रयाग में सोमवार को पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर आध्यात्मिक यात्रा का शुभारंभ किया। पौष पूर्णिमा का प्रारंभ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4:32 बजे हुआ, लेकिन भक्तों का आस्था प्रवाह रविवार आधी रात से ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर उमड़ने लगा
 

#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: आज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू।

महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/eX5h1mJG3E

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
----------------------------------------

06:11 am, 13 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के पहले स्नान पर्व से पहले ही संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार, 12 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

----------------------------------------

Prayagraj News :
प्रयागराज में 13 जनवरी यानी आज से महाकुंभ 2025 शुरू हो गया है। कुंभ का 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा। वहीं महाकुंभ का पहला शाही स्नान पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है। कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे। इसमें से पहला शाही स्नान 13 जनवरी को और दूसरा दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। स्नान से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए उत्तर प्रदेश टाइम्स से जुड़े रहे...
 

Also Read